SRH vs CSK: जीत के बाद भी पैट कमिंस के दिमाग से नहीं निकले धोनी, मैच के बाद कहा- जब वो मैदान पर...

SRH vs CSK: हैदराबाद के स्टेडियम में जैसे ही धोनी ने एंट्री की पैट कमिंस फैंस का रिएक्शन देख भौचक्का रह गए. मैच के बाद उन्होंने ये भी कहा कि फैंस पागल हो गए थे.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

पोस्ट मैच के दौरान पैट कमिंस और मैदान पर एंट्री करते एमएस धोनी

पोस्ट मैच के दौरान पैट कमिंस और मैदान पर एंट्री करते एमएस धोनी

Highlights:

SRH vs CSK: हैदराबाद की टीम ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया

SRH vs CSK: हैदराबाद के मैदान पर धोनी की एंट्री देख पैट कमिंस चकरा गए

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू जमीन पर मैच जीत लिया है. हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ चेन्नई की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है. चेन्नई को पिछले मुकाबले में दिल्ली से हार मिली थी. मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 165 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवरों में 4 विकेट गंवा 166 रन बना दिए. हैदराबाद की तरफ से जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा रहे. इस बल्लेबाज ने ही तेज शुरुआत दे हैदराबाद के लिए स्टेज सेट किया. अभिषेक ने 12 गेंद पर 37 रन ठोके. इसके अलावा एडन मार्करम ने 50 रन ठोके.

 

हैदराबाद फैंस को दिखी धोनी की बैटिंग


हैदराबाद फैंस मैदान पर इसलिए आए थे जिससे वो चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बल्लेबाजी देख सकें. ऐसे में चेन्नई की बल्लेबाजी फेल रही. लेकिन धोनी को अंत में बल्लेबाजी का मौका मिला जब पारी की सिर्फ 3 गेंदें बच गई थीं. ऐसे में धोनी ने पहली गेंद पर रन नहीं लिया और दूसरी गेंद पर सिर्फ एक सिंगल लिया. इस तरह माही ने 2 गेंद पर 1 रन बनाए. हालांकि धोनी जब स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए उतरे तब फैंस पागल हो गए. हर फैन शोर मचाने लगा जिसे देख हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी हिल गए.

 

 

 

मैच के बाद पैट कमिंस ने धोनी को लेकर कहा कि आज की शाम फैंस क्रेजी हो गए थे और ये तब हुआ जब एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे. अपने हम कंडीशन में खेलना किसी को भी अच्छा लगता है. ऐसे में हमें भी यहां मजा आया.

 

अकेले चले दुबे


चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की बात करें तो रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की. रचिन हालांकि 12 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं गायकवाड़ का भी विकेट 54 रन पर गिरा जब शाहबाज अहमद ने उन्हें चलता किया. गायकवाड़ ने 26 रन बनाए. दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे के बल्ले से रन निकले. रहाणे ने 30 गेंद पर 35 रन ठोके. लेकिन असली कमाल शिवम दुबे ने किया. दुबे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए. दुबे ने 24 गेंद पर 45 रन ठोके. अंत में रवींद्र जडेजा ने 23 गेंद पर 31 रन ठोके टीम के स्कोर को आगे तक पहुंचाया. लेकिन चेन्नई की टीम फिर भी 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 165 रन ही बना पाई.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं युवराज सिंह, कहा- वो इतनी आसानी से मैदान पार कर दे रहा है

SRH vs CSK : हैदराबाद से हार के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का छलका दर्द, बताया कहां पर कमजोर पड़ी टीम

SRH vs CSK: अभिषेक की तेज शुरुआत और मार्करम की तूफानी पारी से हैदराबाद ने चेन्नई को चटाई 6 विकेट से धूल, धोनी के धुरंधर दूसरी बार हुए फेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share