रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया. इस जीत से आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीद भी जिंदा है. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 187 रन बनाए. इसके बाद 188 रन के टारगेट के जवाब में उतरी दिल्ली को विराट कोहली से सजी बेंगलुरु टीम ने 140 रन पर ऑलआउट कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान अक्षर पटेल का ये पहला मैच था.
ADVERTISEMENT
दरअसल ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जिस वजह वो बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर पाए और उनकी गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल ने टीम की कमान संभाली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर ने तूफानी बल्लेबाजी की, मगर उनकी 8 गेंदों पर 21 रन की पारी रन आउट के कारण खत्म हो गई.
फ्रेजर के रनआउट पर कोहली का जश्न
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर नॉन स्ट्राइक एंड पर यश दयाल ने फ्रेजर को रन आउट किया. शाई होप ने सीधा शॉट खेला और गेंद बॉलर के हाथ को छूते हुए सीधे स्टंप पर जा लगी. उस वक्त फ्रेजर क्रीज से बाहर थे. जिस वजह से वो आउट हो गए. तूफानी बल्लेबाज के रन आउट का जश्न विराट कोहली ने बहुत ही आक्रामक अंदाज में मनाया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कोहली ने खुशी के मारे मैदान पर लंबी दौड़ लगाई और फिर फर्ग्युसन को गले लगा लिया.
RCB vs DC मैच का हाल
इतना ही नहीं इसके बाद कोहली ने फ्रेजर को सेंड ऑफ दिया. पिछले कुछ मैचों में बेंच में बैठे डेविड वॉर्नर इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे, मगर वो पहले ही ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए. वॉर्नर के बाद अभिषेक पोरेल भी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फ्रेजर के रूप में दिल्ली को 24 रन पर तीसरा झटका लगा था. उनके विकेट के बाद तो दिल्ली की टीम बिखर गई और पूरी टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई. बेंगलुरु के दयाल ने 3.1 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 57 रन कप्तान अक्षर पटेल ने बनाए.
ये भी पढ़ें :-
RCB खेलेगी IPL 2024 का फाइनल! लगातार 5 जीत ने बदली तस्वीर, कोहली की टीम तीन बार कर चुकी ऐसा कमाल