इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के जीत की तलाश जारी है. हालांकि 6वें मैच में छठी हार के बाद अब मुंबई पर आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है. लेकिन इसी बीच आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे 15.25 करोड़ में बिकने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते उन्हें सजा भी मिल सकती है. क्योंकि आउट होकर निराशा में पवेलियन जाते समय इशान ने बाउंड्री लाइन पर लगे कुशन में तेजी से बल्ला मारा, जिस पर स्पॉन्सर्स के नाम लिखे हैं. ऐसे में इसे आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन माना जाता है और उन्हें सजा मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने जड़ा शतक
गौरतलब है की टॉस हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल की शानदार 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी के दमपर मुंबई को 200 रानोना का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही और 57 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इस दौरान मुंबई के सलामी बल्लेबाज इशान पारी के 7वें ओवर में 17 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाकर मार्कस स्टॉयनिस की गेंद पर आउट हो गए.
7वें ओवर में घटी घटना
ऐसे में आउट होकर पवेलियन जाते समय ईशान काफी निराश नजर आ रहे थे. तभी बाउंड्री लाइन तक जाते-जाते अपनी निराशा को वह काबू में नहीं रख पाए और उन्होंने बाउंड्री कुशंस पर बल्ला मारा। इन कुशंस पर स्पॉन्सर्स के नाम लिखे हैं। यह आईपीएल के नियमों का उल्लंघन माना जा सकता है। और ऐसे में उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं इशान
बता दें कि मुंबई को अगर जीत हासिल करना है तो उनके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा या फिर इशान किशन में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी. ऐसे में आईपीएल के जारी सीजन के पहले दो मैचों में 81 रनों की नाबाद और उसके बाद 54 रन की पारी खेलने के बाद इशान का बल्ला लगातार फ्लॉप चल रहा है. जिसका खामियाजा कहीं न कहीं उनकी टीम को हार के रूप में भी भुगतना पड़ रहा है. पहले दो मैच के बाद इशान के बल्ले से 14, 26, 3 और 13 रन ही आए हैं. वहीं मैच की बात करें तो 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और उसे लगातार 6वें मैच में हार झेलनी पड़ी. मुंबई के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही चीजें फीकी रही.
ADVERTISEMENT