'धोनी की टीम इस तरह से नहीं हारती थी', दिग्गज ने जडेजा की कप्तानी पर उठाए सवाल

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नीलामी में अपने अहम खिलाड़ियों को खरीदने में कामयाब रही.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नीलामी में अपने अहम खिलाड़ियों को खरीदने में कामयाब रही. 2022 मेगा नीलामी में टीम पूरी करने के बाद लग रहा था कि पिछले सीजन की तरह टीम इस बार भी कमाल करेगी लेकिन अब तक टीम का सफर बेहद खराब रहा और टीम 6 मुकाबलों में सिर्फ 1 मुकाबला ही जीत पाई है. इस तरह टीम अब पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर पहुंच चुकी है. टीम नए कप्तान यानी की रवींद्र जडेजा की कप्तानी में कमाल नहीं दिखा पा रही है. जडेजा पहली बार कप्तानी कर रहे हैं लेकिन चेन्नई की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है.  


पहले चार मैचों में मिली हार

टीम ने जब टूर्नामेंट की शुरुआत की तब टीम को पहले 4 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पांचवें मैच में जाकर टीम का खाता खुला, लेकिन छठे मैच में गुजरात के खिलाफ एक बार फिर चेन्नई की गाड़ी पटरी से उतर गई. दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में चेन्नई का गेंदबाजी डिपार्टमेंट बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पा रहा है. चाहर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम के गेंदबाज काफी ज्यादा रन लुटा रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


धोनी की कप्तानी में टीम नहीं हारी इतने मुकाबले

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जडेजा की कप्तानी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि, धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने कभी भी इतने सारे मैच नहीं गवाए हैं. वॉन ने आगे कहा कि, मैच को इतने करीब तक नहीं जाने देना चाहिए था. अगर धोनी कप्तान होते तो वो विरोधी को इतने नजदीक तक नहीं जाने देते. 


वॉन ने आगे बताया कि, एक नए कप्तान के रूप में, आप करीबी मुकाबले जीतना चाहते हैं. गुजरात के खिलाफ करीबी मुकाबला नहीं होना चाहिए था और टीम 10 या 15 रन से ये मैच जीत सकती थी. मुझे याद नहीं कि धोनी की कप्तानी में पिछली बार ऐसा कब हुआ था. बता दें कि चेन्नई की टीम 6 में से एक ही मैच जीत पाई है. चेन्नई अभी भी वापसी कर सकती है और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर सकती है लेकिन ऐसा मुश्किल है. यहां खिलाड़ियों को आगे आना होगा और अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. बता दें कि टीम का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ 21 अप्रैल को होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share