दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन जारी है और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. आईपीएल में पिछले सीजन 2021 की तरह इस सीजन भी कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है. जिसमें सबसे पहला शिकार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम बनी है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली में सबसे पहले उसके फिजियो फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ी मिचेल मार्श सहित सपोर्ट स्टाफ के अन्य 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में अब 20 अप्रैल को दिल्ली के पुणे में पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच पर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
6 लोग निकले कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के विदेशी खिलाड़ी मिचेल मार्श कोरोन पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मार्श के अलावा मेडिकल टीम का एक डॉक्टर व सोशल मीडिया टीम का सदस्य भी कोरोना संक्रमित है. जबकि दिल्ली की टीम मुंबई के जिस होटल में ठहरी है. उसके भी तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में दिल्ली के खेमे में कोरोना बम फूटने के बाद आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमन अमीन ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बताया कि वह कल तक सभी टेस्ट के नतीजों का इंतजार करेंगे और उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने हिसाब से फैसला लेगी.
शिफ्ट हो सकता है मैच
बता दें कि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2022 सीजन इतना अच्छा नहीं जा रहा है. जिसके चलते पंत की टीम 5 मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर अभी अंक तालिका में 8वें पायदान पर काबिज हैं. ऐसे में दिल्ली को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेलना है. जिसके लिए दिल्ली की टीम 18 अप्रैल को बस से पुणे के लिए निलना था लेकिन ऐसे में कोरोना केस आने के बाद इस मैच पर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं. ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही मामले की निगरानी कर बड़ा फैसला सुना सकती है. इस मैच को किसी अन्य दिन शिफ्ट किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT