इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वीं सीजन जारी है और पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में अभी तक 'कुलचा' जोड़ी यानि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच में जंग जारी है. लेकिन अब इन दोनों को पछाड़ने के लिए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी रेस में काफी करीब है. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए रबाडा अभी तक 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि कुलदीप के नाम 18 तो चहल के नाम 19 विकेट शामिल हैं. ऐसे में रबाडा 7 मई को चहल की टीम यानि राजस्थान के खिलाफी दो से तीन विकेट चटकाकर जहां पर्पल कैप पर कब्जा करना चाहेंगे. वहीं चहल पंजाब के खिलाफ विकेट चटकाकर इस कैप को अपने पास रखना चाहेंगे और बढ़त हासिल करना चाहेंगे. ऐसे में चहल और रबाडा के बीच में कुलदीप भी हैं. जो अपने दूसरे स्थान से नीचे भी खिसक सकते हैं. ऐसे में चहल, कुलदीप और रबाडा के अलावा और कौन-कौन से गेंदबाज इस रेस में हैं शामिल, चलिए डालते हैं एक नजर :-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT