इंडियन प्रीयिमर लीग के मौजूदा सीजन के दूसरे फेज का आगाज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत के साथ होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में पांच बार मुंबई को खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा और अनुभवी सितारों से सजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दांवपेंच पर भी सभी की निगाहें लगी होंगी। मगर मुकाबले से पहले एक अहम खबर सामने आ रही है। वो खबर ये है कि मुंबई के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी एक बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये फैसला इस अहम मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन से जुड़ा है। चेन्नई को पहले ही सैम करन के न खेलने से झटका लगा है और अब प्लेइंग इलेवन में दिग्गज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी के उतरने की संभावनाओं पर भी ग्रहण लगा हुआ है। कैरेबियाई प्रीमियर लीग में डुप्लेसी ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए और इसके चलते फाइनल मैच में हिस्सा नहीं ले सके।
हालांकि आईपीएल में उन्होंने चेन्नई के नेट सेशन में हिस्सा लिया है लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी मैच में उपलब्धता को लेकर सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कह सका है। कहा यही जा रहा है कि उनके खेलने पर फैसला मुंबई के खिलाफ टॉस से ठीक पहले लिया जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि डुप्लेसी इस मैच में खेलते हैं या नहीं। लेकिन एक बात तय है कि अगर वो नहीं खेलते हैं तो फिर मुंबई को इससे जरूर राहत मिलेगी। आईपीएल 2021 के पहले फेज में उन्होंने चेन्नई के लिए 320 रन बनाए थे।
ADVERTISEMENT