इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा टेस्ट है जिसमें जो पास होगा वो सीधे टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) की टीम में जगह बनाएगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने जा रहा है. ऐसे में अब तक हुए मैच में कई खिलाड़ी टीम इंडिया को लेकर अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं. इसमे सबसे बड़ा नाम भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक है जिन्हें आईपीएल से पहले वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने के बारे में सोचा भी नहीं जा रहा था लेकिन 36 साल का ये खिलाड़ी अब टूर्नामेंट में अलग ही फॉर्म में है.
ADVERTISEMENT
IPL में कार्तिक का कमाल
कार्तिक ने सीजन के तीन मैचों में अब तक 44 गेंदों में 90 रन बना डाले हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 204.5 का रहा है. उन्होंने 14 गेंद में 42, 7 में 14 और 23 में 44 रन की पारी खेली है. आखिरी स्कोर उनका राजस्थान के खिलाफ था जहां टीम को अंत में 4 विकेट से जीत मिली. इस पारी के बाद अब कार्तिक को टीम इंडिया के लिए देखा जाने लगा है. ऐसे में अब टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा है कि, टीम को यहां धोनी जैसे फिनिशर की जरूरत है. जिस तरह का अनुभव कार्तिक के पास है वो काफी काम आएगा.
शास्त्री ने आगे कहा कि, जिस तरह से इतना ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. उसमें अगर आपका आईपीएल सीजन बेहतरीन रहता है तो ये आपके लिए ही फायदेमंद होगा. कार्तिन ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. ऐसे में इस बल्लेबाज के लिए पूरा सीजन अगर इसी तरह रहता है तो कार्तिक टीम में जगह बना सकते हैं. लेकिन यहां आपको ये भी देखना होगा कि आपके पास कितने कीपर्स होते हैं. क्योंकि लिस्ट में इशान किशन, पंत और कार्तिक का नाम शामिल है.
शास्त्री ने आगे ये भी कहा कि, अगर कोई चोटिल होता है तो किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह बन सकती है. पंत और इशान ने सीजन की शुरुआत अच्छी की है. लेकिन इनके अलावा संजू सैमसन का भी नाम है जो आनेवाले समय में दूसरों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.