इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 6वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से है. जिसमें बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी और इसके बाद दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर डाला.
ADVERTISEMENT
आंकड़ों में आगे केकेआर
केकेआर की टीम जहां पिछले मैच में जीत के साथ बढ़े आत्मविश्वास से डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैंगलोर का सामना करेगी. वहीं आरसीबी की टीम फाफ की कप्तानी में पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें केकेआर का पलड़ा भरी रहा है और उसने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि आरसीबी ने भी 13 मैचों में जीत दर्ज की है. इस तरह बैंगलोर की टीम आंकड़ों में सुधार करते हुए इस मैच में जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-
आरसीबी की Playing XI :- फाफ डु प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
केकेआर की Playing XI :- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ADVERTISEMENT