अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल विजेता बन गए. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ उन्होंने आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खिताब जीता. रहाणे ने इस सीजन जबरदस्त खेल दिखाया और सीएसके के पांचवीं बार चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में भी उन्होंने दो छक्के लगाए और टीम को गुजरात टाइटंस की ओर से मिले लक्ष्य को हासिल करने में मदद की. चेन्नई आईपीएल में उनकी छठी टीम थी और 13वां सीजन था. अजिंक्य रहाणे 172 मुकाबले खेलने के बाद आईपीएल चैंपियन बने हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि आईपीएल ट्रॉफी उठाने के लिए उन्हें कितना लंबा इंतजार करना पड़ा है. रहाणे के अलावा अभी भी कई क्रिकेटर हैं जो उनसे ज्यादा मैच इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं मगर अभी तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाए हैं.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 200 से ऊपर मैच खेलने के बाद भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. वे अभी तक 237 मैच खेल चुके हैं. कोहली 2008 से आईपीएल का हिस्सा हैं और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने तीन फाइनल खेले हैं मगर इनमें जीत नहीं मिली. उनके बाद एबी डिविलियर्स का नाम आता है जिन्होंने 184 आईपीएल मैच खेले मगर ट्रॉफी नहीं जीत पाए. दिलचस्प बात है कि कोहली और एबीडी दोनों ही कई सालों तक एक साथ आरसीबी के लिए खेला करते थे. डिविलियर्स हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा भी रहे हैं.
कोहली की टीम आरसीबी अगर अगले साल आईपीएल जीत भी जाती है तो उन्हें कम से कम 250 खेलने के बाद जाकर ट्रॉफी उठाने का मौका मिलता है. आईपीएल में लीग स्टेज में 14 मुकाबले होते हैं. फिर प्लेऑफ में कम से कम एक व अधिकतम दो मैच और फाइनल का एक मैच होता है.
आईपीएल में बिना आईपीएल ट्रॉफी जीते सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली- 237
एबी डिविलियर्स- 184
अमित मिश्रा- 161
संजू सैमसन- 152
युजवेंद्र चहल- 145
क्रिस गेल- 142
अक्षर पटेल- 136
ग्लेन मैक्सवेल- 124
मयंक अग्रवाल- 123
प्रवीण कुमार- 119
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी ने पूरे IPL 2023 में नहीं की कीपिंग प्रैक्टिस फिर कैसे 0.12 सैकंड में कर दी स्टंपिंग, कोच ने खोला राज
पंजाब किंग्स ने जिसे 1 मैच खिलाकर छोड़ा उसने तूफानी अंदाज में फोड़े 95 रन, टीम को मिली कमाल की जीत
IPL 2023 Final: मोहित शर्मा आखिरी 2 गेंद पर 10 रन देने के बाद सो नहीं पाए, बताई आखिरी गेंद की प्लानिंग और किसने मैच के बाद संभाला