चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने होम क्राउड के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल कर ली है. धोनी के बल्लेबाजों ने तो शानदार खेल दिखाया लेकिन गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए और लखनऊ की टीम सिर्फ 12 रन से हार गई. चेन्नई के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए और खूब सारे एक्स्ट्रा दिए. विकेट के पीछे फिलहाल धोनी हैं लेकिन वो दिन दूर नहीं जब चेन्नई को नए कप्तान की तलाश करनी होगी. पिछले सीजन रवींद्र जडेजा के रूप में हुआ एक्सपेरिमेंट पूरी तरह फेल हो गया. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीपदास गुप्ता ने उस क्रिकेटर का नाम बता दिया है जो धोनी से कप्तानी ले सकता है.
ADVERTISEMENT
गायकवाड़ हैं सबसे आगे
दीपदास गुप्ता ने कहा कि, अगले सीजन एमएस धोनी से टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ ले सकते हैं. गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग की धांसू शुरुआत की है. दो मैचों में ये बल्लेबाज दो अर्धशतक जमा चुका है. डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर गायकवाड़ ने चेन्नई के लिए धांसू शुरुआत की और टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.
ईएसपीएनक्रिकइंफो से खास बातचीत के दौरान दीपदास गुप्ता ने गायकवाड़ के तकनीक की तारीफ की. दीप ने कहा कि, गायकवाड़ क्लीन हिट मारते हैं और इस खिलाड़ी को खेलता देख काफी मजा आता है. दीप ने बताया कि धोनी से कप्तानी लेने के मामले में गायकवाड़ सबसे ऊपर हैं. क्योंकि ये खिलाड़ी चेन्नई के साथ पिछले तीन सालों से जुड़ा है.
दीप ने आगे कहा कि, पिछले तीन सीजन से ये खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. और चेन्नई को अगले कप्तानी की तलाश है. ऐसे में मेरे नजरिए से वो पूरी तरह फिट हैं.
फेल हो चुका है धोनी का एक्सपेरिमेंट
एमएस धोनी ने पिछले साल टीम की कमान रवींद्र जडेजा को दी थी. लेकिन ये एक्सपेरिमेंट पूरी तरह फेल हो गया था और अंत में धोनी को ही टीम की कमान संभालनी पड़ी. जडेजा ने बीच आईपीएल में ही टीम की कमान छोड़ दी. क्योंकि चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इस साल टीम में बेन स्टोक्स भी हैं और टीम उन्हें भी कप्तान के रूप में देख रही है. लेकिन अब गायकवाड़ सबसे आगे निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: गेंदबाजों की वाइड पर लगाम लगाने के लिए गावस्कर ने दिया अनोखा आइडिया, साथी कमेंटेटर ने बता दिया 'बकवास'
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का जवाब नहीं! 9 साल और 22 मैच, केवल एक टीम से घर में हारी है धोनी की सेना