IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, बुमराह के बाद यह तूफानी खिलाड़ी चोटिल, खेलना मुश्किल

आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर का दौर जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बुरी खबर का दौर जारी है. जसप्रीत बुमराह के इस सीजन में नहीं खेल पाने के बाद अब एक और खिलाड़ी को लेकर संकट गहरा गया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson Injury) चोटिल हैं और वे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियन टीम में नाथन एलिस को लिया गया है. रिचर्डसन का आईपीएल 2023 में खेलना भी मुश्किल है. वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

 

रिचर्डसन हालिया समय में चोटों से लगातार जूझते रहे हैं. वे हैमस्ट्रिंग की वजह से ही बिग बैश लीग के आखिरी मुकाबलों का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे. जब पहली बार हैमस्ट्रिंग का खिंचाव हुआ था तब माना गया था कि वे कुछ दिन में ठीक हो जाएंगे. लेकिन उन्हें फिटनेस हासिल करने में दो महीने लग गए. उनकी यही हैमस्ट्रिंग की चोट से फिर से उभर आई है. रिचर्डसन पिछले कुछ समय में कंधे, एड़ी, हैमस्ट्रिंग और सॉफ्ट टिश्यू की चोटों से जूझते रहे हैं. बार-बार इंजरी के चलते 26 साल के इस युवा तेज गेंदबाज के करियर पर काफी बुरा असर पड़ा है.

 

वापसी में की थी शानदार बॉलिंग

 

रिचर्डसन ने बीबीएल में चोटिल होने के बाद शनिवार (4 मार्च) को ही फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया था वे फ्रीमेंटल की तरफ से वनेरू टीम के खिलाफ 50 ओवर के मुकाबले में खेलने उतरे थे. इसके जरिए वे मार्श कप फाइनल के लिए जगह बनाना चाहते थे और फिर भारत के लिए रवाना होते. इस मैच में उन्होंने चार ओवर फेंके और पांच रन देकर तीन विकेट लिए. लेकिन उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा. वहां सामने आया कि हैमस्ट्रिंग की समस्या बढ़ गई है.

 

मुंबई ने रिचर्डसन पर कितने पैसे खर्च किए?

 

उन्हें आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में लिया था. वे पहली बार इस टीम के लिए खेलने वाले थे.  आईपीएल में वे अभी तक एक बार खेले हैं. 2021 में वे पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. तब उन्होंने तीन मैच खेले थे और तीन विकेट लिए थे. इस सीजन के बाद उन्हें पंजाब ने रिलीज कर दिया था. मुंबई की बात की जाए तो उसके लिए रिचर्डसन का न होना मुश्किल बढ़ा देगा. यह टीम पहले ही जसप्रीत बुमराह के बाहर होने को लेकर परेशान है. अब मुंबई को दो नए तेज गेंदबाज ढूंढ़ने होंगे जो जोफ्रा आर्चर का साथ दे सके.

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: अहमदाबाद टेस्ट में स्टीव स्मिथ ही करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, पैट कमिंस नहीं खेलेंगे

WPL 2023: बल्ले पर लिखा MSD 07 और गेंदबाजों पर बरपाया कहर, कौन है 76 गेंद में 162 रन ठोकने वाली ये बल्लेबाज
WPL 2023: 26 गेंद में 59 रन उड़ाकर मुंबई में लूट ली महफिल, फिर कहा- अब बटर चिकन की दावत उड़ाएंगे!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share