धोनी भी रोहित शर्मा से छूट गए पीछे, विराट- डिविलियर्स भी नहीं कर पाए बराबरी, IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस का किया नाम रोशन

20 फरवरी

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

20 फरवरी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास और फैंस के लिए हमेशा से ही स्पेशल रहा है. साल 2008 की ये वही तारीख थी जिस दिन पहली बार एमएस धोनी (Ms Dhoni), शेन वॉर्नर समेत दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों की बोली लगी और सभी ने करोड़ों की कमाई की. 15 साल बाद एक इवेंट में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने कई बड़े अवॉर्ड्स जीते. प्रीमियर लीग अवॉर्ड्स का आयोजन स्टार स्पोर्ट्स और ईएसपीएन क्रिकइंफो ने मिलकर किया था. ऐसे में रोहित शर्मा ने नया इतिहास बना दिया और मुंबई इंडियंस का नाम रोशन कर दिया. रोहित शर्मा ने धोनी, विराट, डिविलियर्स को पीछे छोड़ आईपीएल के सबसे सफल कप्तान का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों ने इन अवॉर्ड्स में मचाई धूम.

 

सबसे धांसू कप्तान


रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान बने. उन्होंने लेजेंड्री कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ ये खिताब अपने नाम किया. रोहित मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जीता चुके हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है.

 

सबसे तगड़ा बल्लेबाज


एबी डिविलियर्स को दिल्ली (2008-10), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2010-2021) का हिस्सा बन उनके लिए ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए बेस्ट बैटर का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने 184 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 39.71 की औसत और 151.69 की स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाए हैं.

 

शानदार गेंदबाज


जसप्रीत बुमराह को इस अवॉर्ड से नवाजा गया. बुमराह भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और 5 बार खिताब जीत चुके हैं. साल 2017, 19, 2020 में आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. बुमराह ने 120 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 145 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 7.39 का रहा.

 

रन और विकेट के अलावा आंद्रे रसेल को लीग पर सबसे ज्यादा इम्पैक्ट बनाने का अवॉर्ड दिया गया. वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 98 मुकाबलों में 2035 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 89 विकेट भी लिए हैं. साल 2016 सीजन में धमाल मचाने के लिए विराट कोहली को अवॉर्ड दिया गया. विराट ने 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से कुल 973 रन ठोके थे. वहीं गेंदबाजी में डेब्यू सीजन में कमाल करने के लिए वेस्टइंडीज के सुनील नरेन को अवॉर्ड दिया गया. नरेन ने साल 2012 सीजन में 15 मुकाबलों में 24 विकेट लिए थे. वो उस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे.

 

ये भी पढ़ें: 

Women T20 World Cup: भारत ने स्मृति और बारिश की मदद से आयरलैंड को पीटा, लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में की एंट्री

INDvsAUS: जिसकी कप्तानी में हुआ था 4-0 से सफाया उसने बताई ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर क्या गड़बड़ियां की

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share