IPL 2026 Auction लिस्ट में बीसीसीआई ने चुपचाप बढ़ाए नौ खिलाड़ी, ये गलती सुधारी, मलेशिया के खिलाड़ी को किया शामिल

IPL 2026 Auction Players List में बीसीसीआई ने 9 दिसंबर की शाम में नौ खिलाड़ी बढ़ाए. इससे पहले 350 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. आईपीएल ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 ഐപിഎൽ 2026: ലേലത്തിന് 350 താരങ്ങൾ

ഐപിഎൽ 2026: ലേലത്തിന് 350 താരങ്ങൾ

Story Highlights:

आईपीएल 2026 ऑक्शन अबू धाबी में होना है.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में मलेशिया के वीरनदीप सिंह के रूप में एक एसोसिएट खिलाड़ी जोड़ा गया.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में अधिकतम 77 स्थान भरे जाने हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट में नौ खिलाड़ी बढ़ाए हैं. बोर्ड की तरफ से 9 दिसंबर की सुबह में जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें 350 नाम थे. शाम को इसे अपडेट किया गया और खिलाड़ियों की संख्या 359 हो गई. आईपीएल 2026 ऑक्शन लिस्ट में जोड़े गए नौ में से छह नाम भारतीय हैं जबकि एक-एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका व मलेशिया से बढ़ाया गया है. आईपीएल ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है.

IPL 2026 Auction में 350 क्रिकेटर्स शामिल, डिकॉक समेत 35 नए नामों को मिली जगह

आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में बढ़ाए गए नामों में त्रिपुरा के ऑलराउंडर मणिशंकर मुरासिंह और पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रहे स्वास्तिक चिकारा प्रमुख हैं. मलेशिया से वीरनदीप सिंह को शामिल किया गया है. वे ऑक्शन में एसोसिएट देशों से इकलौते नाम हैं. उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. बाकी भारतीय खिलाड़ियों में हैदराबाद के चमा मिलिंद, कर्नाटक के केएल श्रीजीत, उत्तराखंड के राहुल राज नमाला, झारखंड के विराट सिंह शामिल हैं. इन सबकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. वहीं साउथ अफ्रीका के इथन बॉश और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन को भी जगह मिली है. इन दोनों की बेस प्राइस 75 लाख रुपये है.

निखिल चौधरी को भारतीय के रूप में रजिस्टर करने में हुआ सुधार

 

वहीं बीसीसीआई ने आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में एक सुधार भी किया है. पहले ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे निखिल चौधरी को भारतीय खिलाड़ी के रूप में दिखाया था. लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर के तौर पर ही दिखाया गया है. निखिल वैसे तो भारत के ही रहने वाले हैं लेकिन कोविड-19 से पहले वे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. अब वहीं पर बिग बैश लीग और घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में कितने स्थान भरे जाएंगे

 

आईपीएल 2026 ऑक्शन में अधिकतम 77 स्थान भरे जाने हैं. इनमें से 31 जगह विदेशी खिलाड़ियों की खाली है. ऑक्शन में दो करोड़ रुपये सर्वाधिक बेस प्राइस है. इस पर 40 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर कराए हैं. ऑक्शन के लिए कुल 1390 खिलाड़ी रजिस्टर हुए और इनमें से 359 को शॉर्टलिस्ट किया गया. इनमें 230 अनकैप्ड भारतीय, 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

जसप्रीत बुमराह ने T20I क्रिकेट में किया कमाल, कटक में हासिल की दो उपलब्धि

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share