2 भारतीय, 3 अफगानी और 5 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, 1 करोड़ रुपये की बेस कीमत के साथ IPL मिनी नीलामी में इन क्रिकेटर्स की एंट्री

आईपीएल मिनी नीलामी के लिए 12 खिलाड़ियों ने खुद को 1 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में रखा है. इसमें दो भारतीय हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान गेंदबाजी करते आकाश दीप

Story Highlights:

IPL मिनी नीलामी के लिए 12 खिलाड़ियों ने खुद को 1 करोड़ के ब्रैकेट में रखा है

इन खिलाड़ियों की दोबारा एंट्री हुई है

इंडियन प्रीमियर लीग के मिनी नीलामी के लिए 12 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपये की बेस कीमत के साथ खुद को रजिस्टर किया है. नीलामी में अक्सर बेस कीमत से ही खिलाड़ियों की बोली लगती है जो धीरे धीरे और ऊपर जाती रहती है. इस लिस्ट में इस बार दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें पेसर आकाश दीप और लेग स्पिनर राहुल चाहर का नाम शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ी चोट से वपासी कर रहे हैं. चाहर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और आकाश लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे.

हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महीका की गलत फोटो लेने से पैपराजी पर भड़के

ये 5 खिलाड़ी पिछले साल थे इन आईपीएल टीमों का हिस्सा

बता दें कि इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के वियान मुल्डर, मुंबई इंडियंस के जॉनी बेयरस्टो और चरिथ असालंका, कोलकाता नाइट राइडर्स के क्विंटन डिकॉक और राजस्थान रॉयल्स के फजलहक फारूकी का नाम शामिल है.

इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी डिमांड काफी ज्यादा होगी. हम यहां क्विंटन डिकॉक और जॉनी बेयरस्टो की बात कर रहे हैं. दोनों को अच्छी कीमत मिल सकती है. वहीं जोश टंग और फारूकी को भी टीमें टारगेट कर सकती हैं. दोनों ही नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं.

नाम बेस प्राइस देश 2025 टीम
वियान मुल्डर 1 करोड़ साउथ अफ्रीका SRH
जॉनी बेयरस्टो 1 करोड़ इंग्लैंड MI
क्विंटन डिकॉक 1 करोड़ साउथ अफ्रीका KKR
आकाश दीप 1 करोड़ भारत LSG
फजलहक फारूकी 1 करोड़ अफ़गानिस्तान RR
राहुल चाहर 1 करोड़ भारत SRH
रीजा हेंड्रिक्स 1 करोड़ साउथ अफ्रीका
बेन ड्वार्शुइस 1 करोड़ ऑस्ट्रेलिया
डेनियल सैम्स 1 करोड़ ऑस्ट्रेलिया
कुसल परेरा 1 करोड़ श्रीलंका
मोहम्मद वकार सलामखेल 1 करोड़ अफ़गानिस्तान
जॉर्ज लिन्डे 1 करोड़ साउथ अफ्रीका
गुलबदीन नाइब 1 करोड़ अफ़गानिस्तान
विलियम सदरलैंड 1 करोड़ ऑस्ट्रेलिया
चरिथ असलंका 1 करोड़ श्रीलंका MI
ड्वेन प्रिटोरियस 1 करोड़ साउथ अफ्रीका
जोशुआ टंग 1 करोड़ इंग्लैंड

कौन हैं अमित पासी जिन्होंने T20 डेब्यू में शतक ठोककर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share