दिल्ली कैपिटल्स बन सकती है IPL 2025 की चैंपियन, ये तीन कारण दे रहे हैं गवाही

दिल्ली कैपिटल्स में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कमाल कर सकते हैं. टीम की बैटिंग लाइनअप में गहराई है. वहीं युवा खिलाड़ी दबाव झेल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ashutosh sharma

1/7

|

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपने सफर का आगाज धमाकेदार तरीके से किया है. टीम ने पहले ही मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 रन से हरा दिया. 
 

david miller

2/7

|

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग की और बोर्ड पर 8 विकेट गंवा 209 रन बनाए. इस दौरान दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 7 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. अंत में आशुतोष शर्मा की कमाल की बल्लेबाजी के चलते टीम ने लक्ष्य का पीछा कर लिया.
 

dc vs lsg

3/7

|

दिल्ली की टीम पिछले सीजन में छठे पायदान पर रही थी. अब तक टीम ने एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. ऐसे में चलिए जानते हैं वो कारण कि आखिर कैसे दिल्ली बन सकती है चैंपियन.
 

faf du plessis

4/7

|

दिल्ली के पास बैटिंग में गहराई: दिल्ली के पास कई तगड़े गेंदबाज हैं जिसमें जेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसी, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, करुण और अक्षर पटेल हैं.
 

delhi capitals

5/7

|

दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ ही ये दिखा दिया जब 65 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. ऐसे में दिल्ली के पास 8वें नंबर तक बैटर थे और टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया, 
 

kuldeep yadav

6/7

|

अनुभवी बॉलिंग यूनिट- दिल्ली के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल हैं. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा और टी नटराजन भी हैं. 
 

axar mukesh

7/7

|

दबाव में युवा कर रहे हैं कमाल- दिल्ली की सबसे बड़ी ताकत ये है कि दबाव में युवाओं ने दिखा दिया कि वो कमाल करने के लिए तैयार हैं. इसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों पर 34 रन, विपराज निगम ने 15 गेंदों पर 39 और आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रन ठोके. 
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp