ADVERTISEMENT
मुंबई इंडियंस ने कैसे की अश्विनी कुमार की खोज, हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद किया खुलासा, कहा- तेज गेंदबाज को इतना...
केकेआर के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले अश्विनी कुमार की हार्दिक पंड्या ने तारीफ की है और कहा है कि हमारे स्काउट्स ने उनकी खोज की है.

1/7
|
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सोमवार को वानखेड़े में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार की जमकर तारीफ की.

2/7
|
पांड्या ने खुलासा किया कि उन्होंने अश्विनी को अभ्यास मैच में खेलते हुए देखने के बाद उनके साथ जाने का फैसला किया, जहां उनकी गेंदबाजी की गति और लेट स्विंग काफी अच्छी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि 23 साल के अश्विनी का एक्शन काफी अलग है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
पंड्या ने आगे कहा कि, यह विकेट थोड़ा और बेहतर था और हमें लगा कि अश्विनी आकर उसी तरह गेंदबाजी कर सकते हैं, जैसा उन्होंने किया. सबसे पहले, यह सब स्काउट्स की वजह से है.

4/7
|
सभी MI स्काउट्स ने सभी जगहों पर जाकर इन युवा खिलाड़ियों को चुना है. हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लगा कि उनके पास वह गति और लेट स्विंग है, उनका एक्शन अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ के हैं. जिस तरह से उन्होंने रसेल का विकेट लिया, वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था

5/7
|
MI कप्तान ने मैच के दूसरे ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर क्विंटन डी कॉक का कैच लपकने वाले युवा खिलाड़ी के पल का भी जिक्र किया.

6/7
|
अश्विन ने क्विंटन का कैच लेकर जिस तरह से शुरुआत की. एक तेज गेंदबाज को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार था. जैसा कि मैंने पहले बताया, यह सभी के लिए एक शानदार संकेत है कि वे इसमें योगदान दें और हमारे लिए टूर्नामेंट की शुरुआत करें.

7/7
|
अश्विनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा. इस तरह उन्होंने 3 ओवरों में 24 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
