रोहित-कोहली की जगह लेने टेस्ट टीम इंडिया में आए ये तीन धुरंधर, एक को 8 साल बाद मिला मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया और जानिए कि कौन-कौन से खिलाड़ियों को उनकी जगह शामिल किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

शुभमन गिल 1

1/7

|

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. जिसमें 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और शुभमन गिल टेस्ट टीम इंडिया के नए कप्तान बने हैं. 
 

विराट कोहली  2

2/7

|

टेस्ट टीम इंडिया की बात करें तो कई दशकों बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनके बाहर होने से आठ साल बाद एक धाकड़ बल्लेबाज की टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि रोहित शर्मा और कोहली के बाहर होने पर किन खिलाड़ियों को मौका मिला. 

अभिमन्यु ईश्वरन 3

3/7

|

रोहित शर्मा टेस्ट टीम इंडिया के लिए ओपनर की भूमिका निभा रहे थे. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने पर उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को मौका दिया गया है. ईश्वरन और साई सुदर्शन टॉप ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं. 

करुण नायर 4

4/7

|

वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनकी जगह टेस्ट टीम इंडिया में करुण नायर ले सकते हैं. करुण नायर टेस्ट टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक जड़ चुके हैं और उनकी आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई है. 

शुभमन गिल 5

5/7

|

रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने से अब इन तीन खिलाड़ियों पर टेस्ट टीम इंडिया की जिम्मेदारी टिकी हुई है. युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में अगर टीम इंडिया ने इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन करके सीरीज जीत हासिल की तो इतिहास बन जाएगा.

शुभमन गिल 6

6/7

|

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया कई दशकों के बाद विदेशी दौरे पर जाएगी. जिसके चलते शुभमन गिल के सामने कई चैलेंज होंगे. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कौन रिप्लेस करता है.

शुभमन गिल 7

7/7

|

टेस्ट टीम इंडिया :-   शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्‍वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह,  कुलदीप यादव

Related Photo-Gallery
follow whatsapp