महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर एडम गिलक्रिस्ट ने उठाए सवाल, CSK की RCB से हार पर कहा - वो दुखी है और उसका दिमाग क्या...

आईपीएल 2025 सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को विराट कोहली वाली आरसीबी से दो रन से हार मिली तो गिलक्रिस्ट ने धोनी पर साधा निशाना.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Adam Gilchrist, MS Dhoni

एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी

Highlights:

चेन्नई की टीम आईपीएल से हो चुकी है बाहर

चेन्नई को मिली आरसीबी से दो रन की हार

आईपीएल 2025 सीजन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. उनकी टीम अभी तक 11 में सिर्फ दो मुकाबले ही जीत सकी है और दसवें पायदान पर चल रही है. चेन्नई को आरसीबी के घरेलू मैदान पर अंत में दो रन से हार मिली और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अब धोनी की कप्तानी पर बड़ा सवाल उठा दिया. 


धोनी ने क्या गलत फैसला किया ?

दरअसल, आरसीबी की टीम जब पहले बैटिंग कर रही थी तो उसने 18 ओवर में 159 रन बना लिए थे. इसके बाद धोनी ने खलील अहमद को पारी का 19वां ओवर सौंपा, जो पहले दो ओवर में 32 रन लुटा चुके थे. रोमारियो  शेफर्ड ने खलील अहमद को जमकर कूटा और उनके एक ओवर में 33 रन बटोरे. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए 213 रन का विशाल टोटल बनाया और चेन्नई सिर्फ दो रन पीछे रह गई. 

गिलक्रिस्ट ने क्या कहा ?


अब चेन्नई की हार के बाद खलील अहमद को 19वां ओवर देने के लिए धोनी के फैसले पर सवाल उठाते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 

मुझे नहीं पता कि इससे क्या अंतर लाया जा सकता है. खलील के पास जाना काफी रिस्क वाला फैसला था क्योंकि वह शुरुआती दो ओवर में पहले ही 32 रन दे चुके थे. वो अंशुल कंबोज या फिर देखते कि नूर ने कहां समाप्त किया, स्पिन में वह जडेजा के साथ भी जा सकते थे. 


गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, 

धोनी अभी भी मैदान के अंदर नहीं दिखाता कि वह दुखी है. मुझे बस इस बात से हैरानी है कि क्या उसके अंदर अभी भी गेम के लिए उतनी एनर्जी बची है. क्या उसका दिमाग अभी भी उतनी ही चतुराई से काम कर रहा है. जैसे पहले करता था. जैसे-जैसे वह अपने करियर के अंत के और करीब आ रहा है, चाहे इस साल या अगले साल, जो भी हो मैं उसकी आलोचना नहीं करना चाहता लेकिन मुझे खराब गेंदबाजी के चलते काफी निराशा हुई है. 

ये भी पढ़ें :- 

CSK की हार के बाद RCB के IPL चैंपियन बनने को लेकर अंबाती रायुडू ने ठोका बड़ा दावा, कहा - जब आप टाइटल जीतने...

Who is Mitchell Owen : 42 गेंद में 11 छक्के से 108 रन ठोकने वाला कौन है ये धुरंधर? जिसे पंजाब ने मैक्सवेल के बाहर होने पर किया शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share