आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच चुकी है. आरसीबी की टीम अभी तक ग्यारह मैचों में आठ मैच अपने नाम कर चुकी है और सबसे पहले प्लेऑफ में मजबूत दावा पेश करने के लिए 16 अंक अर्जित कर लिए हैं. जबकि अभी आरसीबी के तीन मैच बाकी है. ऐसे में सीएसके की दो रन से हार के बाद उनके पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू आरसीबी के कायल हो गए और टीम के खिताब जीतने को लेकर बड़ा दावा ठोक दिया.
ADVERTISEMENT
अंबाती रायुडू ने क्या कहा ?
आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान में सीएसके के सामने दो रन से जीत दर्ज की. इसके बाद जियोहॉटस्टार पर अंबाती रायुडू ने कहा,
मेरे हिसाब से आरसीबी ने काफी शानदार खेल का नजारा पेश किया. लेकिन पूरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब जाकर अपना बेस्ट गेम खेला है. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि रिजल्ट नहीं मिला लेकिन आरसीबी निश्चित तौरपर मैच में उनसे आगे रही.
अंबाती रायुडू ने आरसीबी के चैंपियन बनने को लेकर आगे कहा,
जिस तरह से आरसीबी ने अंत में जाकर फिनिश किया और यश दयाल ने जो किया वह काफी अद्भुत था. इस तरह का विश्वास ही आपको ड्रेसिंग रूम में चाहिए होता है. जब आप टाइटल जीतने और चैंपियन बनने के लिए खेल रहे होते हैं. ये और भी बेहतर तब लगता है जब आप अपने कट्टर विरोधी के सामने इस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
17 साल से आरसीबी को टाइटल का इंतजार
विराट कोहली वाली आरसीबी की बात करें तो आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में उनकी टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है. कोहली ने कई सालों तक आरसीबी की कप्तानी का भार संभाला लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके. लेकिन इस बार आरसीबी की टीम काफी बैलेंज नजर आ रही है और उनके खिलाड़ी भी फॉर्म में चल रहे हैं. जिससे रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी के टीम पहली बार आईपीएल टाइटल पर कब्जा जमा सकती है. आरसीबी अब प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद सीधे फाइनल में एंट्री करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 में सबसे पहले 16 अंक लेकर भी RCB प्लेऑफ में क्यों नहीं पहुंची, जानें अब क्या करना होगा ?
ADVERTISEMENT