CSK की छठी हार के बाद उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को लताड़ा, कहा - हमारे बल्लेबाज कभी भी...

चेन्नई के लिए उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बीच टूर्नामेंट से बाहर हुए धोनी की कप्तानी में भी उनकी किस्मत नहीं चमकी और अब मुंबई के सामने छठी हार मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Chennai Super Kings' captain MS Dhoni

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी

Highlights:

चेन्नई को मिली छठी हार

चेन्नई की हार के बाद धोनी ने टीम को सुनाया

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं. चेन्नई के लिए उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बीच टूर्नामेंट से बाहर हुए धोनी की कप्तानी में भी उनकी किस्मत नहीं चमकी. मुंबई के सामने नौ विकेट से हार के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा और कहा कि हमारे बल्लेबाज कभी लड़ने लायक स्कोर ही नहीं बनाते हैं.


धोनी ने हार के बाद क्या कहा ?

मुंबई ने चेन्नई के सामने अपने घरेलू वानखेड़े मैदान में 177 रन के चेज को एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस तरह हार के बाद धोनी ने अपने बल्लेबाजों को सुनाते हुए कहा, 

हमने औसत स्कोर से थोड़े कम रन बनाए. हम जानते थे कि दूसरी पारी में ओस आएगी. बुमराह दुनिया का बेस्ट गेंदबाज है और मुंबई ने अपनी डेथ गेंदबाजी जल्दी शुरू कर दी थी. हमें भी जल्द ही स्लॉग शॉट्स खेलने चाहिए थे. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेला और हमने कभी भी लड़ने लायक टोटल नहीं बनाया. अगर आप पहले छह ओवर में काफी ज्यादा रन खर्च कर देंगे तो ये मतलब नहीं है कि गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही है. 


चेन्नई को नौ विकेट से मिली हार 


वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाए. उनके लिए रवींद्र जडेजा ने 53 रन और शिवम दुबे ने 50 रन की पारी खेली. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा आईपीएल 2025 सीजन में पहली बार फॉर्म में लौटे और उन्होंने 45 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 76 रन की पारी खेली. जबकि 30 गेंद में छह चौके और पांच छक्के से 68 रन की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली. जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को आसानी से नौ विकेट से अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें