गुजरात से हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का छलका दर्द, कहा - हम कहीं न कहीं 10 से 15 रन...

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात के सामने दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली और उसके बाद अक्षर पटेल ने बल्ल्लेबाजों को बताया कसूरवार.

Profile

SportsTak

 Axar Patel of Delhi Capitals makes their way off after being dismissed during the 2025 IPL match between Delhi Capitals and Mumbai Indians at Arun Jaitley Stadium

अक्षर पटेल

Highlights:

गुजरात ने दिल्ली को हराया

दिल्ली ने बनाए थे 203 रन

आईपीएल 2025 सीजन में गुजरात के सामने दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामान करना पड़ा. जिसके चलते दिल्ली को इस सीजन की दूसरी हार मिली. गुजरात के सामने 203 रन बनाने के बावजूद जब दिल्ली को हार मिली तो उनके कप्तान अक्षर पटेल का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

 

अक्षर पटेल ने क्या कहा ?

गुजरात से हार के बाद अक्षर पटेल ने कहा,

मेरे ख्याल से हम मैच में 10 से 15 रन पीछे रह गए. यही जीत और हार का अंतर बना. जब भी हमने बल्लेबाजी में एक्सीलरेट करने का प्रयास किया तो विकेट खोते चले गए. जिससे हमने मूमेंटम खो दिया और अगर आखिरी ओवर में हम एक या दो हिट लगा देते तो ममिच कुछ और होता. 

अक्षर पटेल ने आगे गेंदबाजों को लेकर कहा, 

हमें बढ़िया तरीके से गेंदबाजी लेकिन अगर थोड़ा और बढ़िया तरीके से करते, कैच या फील्डिंग भी और अच्छी होती तो सही रहता. लेकिन फिर भी हमारा लक्ष्य थोड़ा कम रह गया. हमें अब आगे बढ़ना होगा और आने वाले मुकाबले में गलतियां सुधारनी होगी. 


दिल्ली कैपिटल्स को कैसे मिली हार 


वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए  करुण नायर ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 31 रन बनाए. अंत में आशुतोष शर्मा ने 19 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 37 रन की पारी खेली. जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आठ विकेट पर 203 रन का टोटल बनाया. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट झटके. इसके जवाब में जोस बटलर का बल्ला जमकर गरजा और 54 गेंदों में 11 चौके व 4 छक्के से 97 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाए और सात विकेट से तीन गेंद पहले मैच को अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share