GT vs DC Today Match Results: आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक सिर्फ एक मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात की टीम ने दूसरी हार का स्वाद चखाया. जोस बटलर (97 रन) की ताबड़तोड़ पारी से गुजरात ने 204 रनों के लक्ष्य का खिलैना बना दिया. जिससे गुजरात की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कर ली. जबकि दिल्ली को सातवें मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए और वह पर्पल कैप की रेस में आगे आ गए हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 203 रन
अहमदाबाद के मैदान में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सही नहीं रही और 58 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. जिसमें केएल राहुल (28) और अभिषेक पोरेल (18) जल्दी चलते बने. इसके बाद लेकिन करुण नायर ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 31 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल ने भी 32 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 39 रन बनाए. अंत में आशुतोष शर्मा ने 19 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 37 रन बनाए. जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आठ विकेट पर 203 रन का टोटल बनाया. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट झटके.
बटलर का धमाका
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत सहीं नहीं और उसके कप्तान शुभमन गिल सात रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके बाद लेकिन जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और साई सुदर्शन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. साई ने 21 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 36 रन बनाए. लेकिन बटलर ने 32 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 50 रन की पारी खेलकर मैच को थोड़ा हल्का कर दिया था.
जोस बटलर शतक से चूके
फिफ्टी जड़ने के बाद भी बटलर का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 54 गेंदों में 11 चौके व 4 छक्के से 97 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया के बल्ले से एज लगकर गेंद चौके की तरफ चली गई तो बटलर शतक पूरा नहीं कर सके. वहीं शेरफन रदरफोर्ड ने 34 गेंद में एक चौके और तीन छक्के से 43 रन बनाए. जिससे गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाए और सात विकेट से चार गेंद पहले मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT