आईपीएल 2025 सीजन अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए सही नहीं रहा. पहले मैच में चेन्नई तो दूसरे मैच में गुजरात ने उनको आसानी से हराया. हार्दिक पंड्या के बतौर कप्तान लौटने के बाद भी मुंबई की टीम जीत का रास्ता तलाश नहीं सकी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने पहले खेलते हुए 196 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में मुंबई के लिए कोई भी बल्लेबाज टिककर बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिससे उनकी टीम 160 रन ही बना सकी और 36 रन से उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं अहमदाबाद के किले को भी मुंबई अभी तक भेद नहीं सकी है और खेले गए चार में से चारों मैच में हार मिली है. गुजरात के लिए बल्लेबाजी में साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 63 रन बनाए तो गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए.
ADVERTISEMENT
साई की फिफ्टी से गुजरात ने बनाए 196 रन
अहमदाबाद के मैदान में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके ज्व्वाब में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर ओपनिंग में 78 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. तभी गिल 27 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 38 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद जोस बटलर ने आकर्षक शॉट्स लगाए और 24 गेंद में पांच चौके व एक छक्के से 39 रन की पारी खेली. इसके अलावा ओपनर साई सुदर्शन ने 41 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 63 रन बनाए. लेकिन टॉप-3 के अलावा बाकि बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और गुजरात की टीम ने आठ विकेट पर 196 रन बनाए. मुंबई के लिए चार ओवर में 29 रन देकर सबसे अधिक दो विकेट हार्दिक पंड्या ने झटके.
120 पर मुंबई के गिरे पांच विकेट
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (8) व रयान रिक्ल्टन (6) सस्ते चलते बने. 35 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मुंबई को तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने सभाला. लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका. तिलक वर्मा 36 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 39 रन बनाकर चलते बने. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 48 रन ही बना सके. जिससे मुंबई के 120 पर पांच विकेट गिर गए थे. जबकि चार ओवर बाकी थे और मुंबई को 77 रन बनाने थे.
प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी और 160 रन ही बना सकी मुंबई
मुंबई के बल्लेबाज अंतिम चार ओवर में भी ज्यादा बड़े शॉट्स नहीं लगा सके. उनकी टीम के लिए हार्दिक पंड्या भी अंतिम समय में 17 गेंद पर 11 रन बनाकर चलते बने. जिससे मुंबई की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी और उसे 36 रन से हार का सामान करना पड़ा. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी से चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर दो विकेट झटके.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 में रियान पराग फिनिशर के बजाए नंबर-3 पर क्यों कर रहे हैं बैटिंग? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई अंदर की बात
हार्दिक पंड्या ने बैन के बाद वापसी करते ही मुंबई इंडियंस को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- जब कोई नीचे गिरा हुआ हो तो...
ADVERTISEMENT