अंपायर से बहस के बाद शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी 'लात', वायरल हुआ Video

गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हरा दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

Highlights:

अभिषेक शर्मा के विकेट को लेकर शुभमन गिल की अंपायर से बहस.

शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी किक.

गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हरा दिया. इस मैच में दोनों टीमों के ओपनरों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. गुजरात के कप्तान गिल ने 38 गेंदों पर 76 रन बनाए. हैदराबाद के स्टार अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए. इस मैच के दौरान गिल का अभिषेक को लात मारने  का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

'मुंबई इंडियंस काफी करीब हैं, मगर...', सुनील गावस्‍कर ने तीन बार की फाइनलिस्ट को बताया आईपीएल 2025 ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार

दरअसल दोनों एक ही राज्य पंजाब से हैं और दोनों अच्‍छे दोस्‍त भी है. मैच के दौरान गिल की दो अंपायर से बहस भी हुई. जिसमें एक बार उनकी बहस अभिषेक शर्मा के विकेट को लेकर हुई थी. जिसके बाद का उन्‍होंने हंसी मजाक में अभिषेक को लात मारी. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

 

 

अभिषेक शर्मा के खिलाफ एलबीडब्लू अपील

यह घटना 14वें ओवर के दौरान हुई, जब अभिषेक के खिलाफ गुजरात टाइटंस के एलबीडब्लू अपील की, मगर रिव्‍यू से वह बच गए, जिसके बाद गि की अंपायर से बहस हो गई, क्योंकि 'अंपायर कॉल' होने के कारण अभिषेक ने नॉट आउट करार दिया गया था.  उस दौरान हैदराबाद के फिजियो अभिषेक को कुछ ट्रीटमेंट दे रहे थे. अंपायर से बातचीत के बाद गिल उनकी आए और मजाक मजाक में अभिषेक को लात मार दी. अगले ही ओवर में अभिषेक आउट हो गए. 


गुजरात ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए शुभमन गिल की 76 रन, जॉस बटलर के 64 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 48 रन बनाए. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए. गुजरात के दिए 225 रन के लक्ष्‍य के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना पाई. हैदराबाद के लिए सबसे ज्‍यादा 74 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. उन्‍होंने इस दौरान चार चौके और छह छक्‍के लगाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share