हार्दिक पंड्या ने अपने बड़े भाई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के लिए इमोशनल पोस्ट डाली है. इस दौरान उन्होंने बधाई दी है. क्रुणाल पंड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली जिसका नतीजा ये रहा कि टीम ने जीत हासिल कर ली. बेंगलुरु ने पहले बॉलिंग की और दिल्ली को 162 रन पर रोक दिया. दिल्ली ने इस दौरान 8 विकेट गंवाए. इस दौरान क्रुणाल ने गेंदबाजी में 28 रन देकर 1 विकेट लिया.
ADVERTISEMENT
क्रुणाल ने दिलाई आरसीबी को जीत
लेकिन चेज के दौरान बेंगलुरु की टीम का उस वक्त बुरा हाल हो गया जब टीम ने 26 रन के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए. क्रुणाल को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा गया. ऐसे में उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में लय पकड़ पहले फिफ्टी ठोकी और फिर आरसीबी की टीम को जीत दिला दी.
'अच्छा हुआ आउट हो गया', केएल राहुल ने दिल्ली की हार के बीच इस बात का मनाया जश्न,
लेफ्ट हैंडेड बैटर ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 155.32 की रही. विराट कोहली के साथ इस खिलाड़ी ने 119 रन की साझेदारी की. अंत में आरसीबी ने 9 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. क्रुणाल को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
क्या बोले हार्दिक पंड्या?
हार्दिक पंड्या ने अपने भाई की तारीफ की है और कहा है, खूब मेहनत, ढेर सारा प्यार. इस दौरान उन्होंने क्रुणाल पंड्या की मैन ऑफ द मैच की तस्वीर भी लगाई.
बता दें कि इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम के कुल 14 पाइंट्स हो चुके हैं. टीम को 10 मैचों में तीन हार और 7 जीत मिली है.
ADVERTISEMENT