क्या ऋषभ पंत की टीम अभी भी IPL 2025 प्लेऑफ्स के लिए कर सकती है क्वालीफाई? यहां जानें पूरा समीकरण

लखनऊ की टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. अगर टीम यहां एक भी मैच हारती है तो टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विेकेटों के बीच दौड़ लगाते ऋषभ पंत

Highlights:

लखनऊ की टीम को प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी

लखनऊ की टीम को सभी तीनों मैच जीतने होंगे

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को अभी भी उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है. टीम को हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की टीम यहां 237 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और टीम 7 विकेट गंवा 199 रन पर ढेर हो गई.  मैच के बाद पंत ने कहा कि, सपना अभी भी जिंदा है. अगर हम अगले तीन मैच जीत जाते हैं तो हम कमाल कर सकते हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ 28 गेंद में शतक ठोकने वाला धुरंधर, इस खिलाड़ी की ली जगह! भाई ने इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी

पंजाब के खिलाफ हार के बाद पंत ने मानी गलती

पंत ने आगे मैच को लेकर कहा कि, हमने काफी ज्यादा रन बनवा दिए थे. जब आप गलत समय पर कैच छोड़ते हैं तो इससे आपको काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है. हम गेंदबाजी में शुरुआत में सही लेंथ नहीं पकड़ पाए. लेकिन ये खेल का हिस्सा है.

बता दें कि लखनऊ की टीम का अब प्लेऑफ्स में पहुंचना बेहद मुश्किल हो चुका है. टीम के अगले तीन मुकाबलों की बात करें तो टीम को आरसीबी के खिलाफ 9 मई को को इकाना में भिड़ना है. इसके बाद 14 मई को टीम गुजरात के खिलाफ अहमदबाद में टकराएगी. अंत में टीम को लखनऊ में ही 18 मई को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलना है.

प्लेऑफ्स के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकती है लखनऊ की टीम?

लखनऊ की टीम फिलहाल पाइंट्स टेबल में  7वें पायदान पर है. टीम के 11 मैचों में कुल 10 पाइंट्स हैं. पंजाब के खिलाफ मैच गंवाने के बाद टीम का अब प्लेऑफ्स में पहुंचना बेहद मुश्किल हो चुका है. अगले तीन मैचों में टीम एक भी हार नहीं झेल सकती है. अगर टीम अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत जाती है तो टीम टॉप 4 में फिनिश करेगी. 

लखनऊ की टीम यहां 16 पाइंट्स पर खत्म कर सकती है. आरसीबी के पहले ही 16 पाइंट्स हैं. जबकि पंजाब के 11 मैचों में 15 पाइंट्स हैं. मुंबई और गुजरात के 14 पाइंट्स हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share