IPL 2025 Auction : ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का आईपीएल मेगा ऑक्शन में कितना होगा बेस प्राइस, यहां जानिए सबकुछ

IPL 2025 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, इससे पहले जानिए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का कितना बेस प्राइस है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऋषभ पंत दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा रह चुके हैं

Highlights:

IPL 2025 Auction : आईपीएल ऑक्शन पर बड़ी अपडेट

IPL 2025 Auction : ऋषभ पंत और अय्यर के बेस प्राइस आए सामने

IPL 2025 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन भारत में नहीं बल्कि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा. दो दिनों तक चलने वाले मेगा ऑक्शन के लिए अभी से कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है. जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम जहां शामिल नहीं हैं. वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी खुद को रजिस्टर किया है. ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं होने वाले श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल के बेस प्राइस से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है. 


ऋषभ पंत और अय्यर का कितना है बेस प्राइस ?


आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. जिसमें 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, इन तीनों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. इसके बाद से इन तीनों खिलाड़ियों से बाकी फ्रेंचाइजी ने अभी से संपर्क साधने का काम शुरू कर दिया है. वहीं आईपीएल मेगा ऑक्शन में तीनों खिलाड़ी दो करोड़ का बेस प्राइस लेकर मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा आर. अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी भी दो-दो करोड़ के बेस प्राइस वाली कैटेगरी में शामिल हैं. 


2 करोड़ के बेस प्राइस वाले भारतीय 


वहीं साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर चलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सहित अन्य धाकड़ खिलाड़ी दो करोड़ की कैटेगरी में नजर आएंगे. जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, अवेश खान, इशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे बड़े नाम दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें:-

'तब से मैंने उस तरह का विराट कोहली नहीं देखा',बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद आया पूर्व कप्तान का पुराना रूप

विराट कोहली-बाबर आजम एक टीम में खेलेंगे! 17 साल पहले बंद हुई सीरीज दोबारा शुरू करने की तैयारी, धोनी-द्रविड़ ले चुके हैं हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share