IPL 2025, Mega Auction : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन से पहले जहां सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी. इसके बाद अब सभी टीमें आईपीएल के मैदान में उतरने से पहले नीलामी के मैदान में बाजी मारने की तैयारी में जुटी हुई हैं. नीलामी के लिए जहां सबसे अधिक 110 करोड़ की रकम पंजाब किंग्स के पास है. वहीं सबसे कम 45 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस के पास बचे हुए हैं. ऐसे में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले चलिए जानते हैं कि किस टीम के पर्स में कितनी रकम बाकी है और उसके पास कितने खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी रह गए हैं.
ADVERTISEMENT
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल रिटेंशन में कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें जसप्रीत बुमराह को सबसे अधिक 18 करोड़ की रकम के साथ रिटेन किया. अब मुंबई की टीम बाकी 45 करोड़ में 20 स्लॉट में सटीक खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में खरीदकर मजबूत टीम का निर्माण करना चाहेगी. जिसमें तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर मुंबई की प्राथमिकता होंगे.
रिटेन खिलाड़ी :- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़)
पर्स में बची रकम :- 45 करोड़ (120 करोड़ में से)
आरटीएम : - एक कार्ड (अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए)
स्लॉट बाकी - कुल 20 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
सनराइजर्द हैदराबाद
सनराइजर्द हैदराबाद की टीम ने अपने कप्तान पैट कमिंस से अधिक रकम हेनरिक क्लासेन पर बरसाई. वह रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक 23 करोड़ की रकम लेकर अभी तक नंबर वन पर हैं. क्लासेन के अलावा अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पर भी हैदराबाद ने जमकर पैसा बहाया. अब बाकी 45 करोड़ में हैदराबाद की टीम स्पिनर, ऑलराउंडर और कमिंस के साथ तेज गेंदबाजी के लिए धाकड़ गेंदबाज भी खरीदना चाहेगी.
रिटेन खिलाड़ी :- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़).
पर्स में बची रकम: 45 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
आरटीएम कार्ड : एक (केवल एक अनकैप्ड खिलाड़ी)
स्लॉट बाकी - कुल 20 (5 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेंशन के लिए बीसीसीआई के नए नियम का फायदा उठाया और महेंद्र सिंह धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किया. अब चेन्नई की टीम आईपीएल नीलामी में जाने वाले ऋषभ पंत को भी अपनी टीम में शामिल करने के लिए उनको टारगेट कर सकती है.
रिटेन किए गए 5 खिलाड़ी:- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)
पर्स में बची रकम:- 55 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 1 (कैप्ड या अनकैप्ड खिलाड़ी)
स्लॉट बाकी - कुल 20 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली सहित कुल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिससे उसके पर्स में नीलामी के लिए 83 करोड़ की भारी भरकम रकम बची हुई है. आरसीबी की टीम अब नीलामी में केएल राहुल पर जमकर पैसा बरसा सकती है और उनको अपनी टीम का कप्तान
रिटेन किए गए 3 खिलाड़ी:- विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़)
पर्स में बची रकम:- 83 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प:- 3 (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी)
स्लॉट बाकी - कुल 22 (8 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से सभी को चौंका दिया और कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया. पंत के अलावा हालांकि दिल्ली की टीम ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में सपनी स्पिन जोड़ी को मजबूत रखा. अब दिल्ली की टीम सलामी बल्लेबाज सहित एक नए कप्तान को भी बाकी 73 करोड़ की रकम से अपनी टीम में शामिल का चाहेगी.
रिटेन किए गए 4 खिलाड़ी: अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़)
पर्स में बची रकम:- 73 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
नीलामी में राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 2 (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी)
स्लॉट बाकी - कुल 21 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
कोलकाता नाइट राइडर्स
गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में पिछले सीजन 2024 में आईपीएल चैंपियन बनने वाली केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया. जबकि कुल छह खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखा. केकेआर की टीम ने रिंकू सिंह को सबसे अधिक 13 करोड़ रुपये दिए. जबकि रमनदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को भी रिटेन किया. अब केकेआर की टीम भी 51 करोड़ की बाकी रकम के साथ नए कप्तान को शामिल करना चाहेगी.
रिटेन किए गए 6 खिलाड़ी:- रिंकू सिंह (13 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़)
पर्स में बची हुई रकम:-51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: कोई नहीं
स्लॉट बाकी - कुल 19 (6 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 सीजन में छह खिलाड़ियों को रिटेन किया और इसमें यशस्वी जायसवाल व रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है. जबकि तेज गेंदबाज के रूप में संदीप शर्मा को ही रिटेन किया है. अब राजस्थान की टीम तेज गेंदबाजों का तगड़ा पूल पर स्पिनरों पर नीलामी में पैसा बरसाना चाहेगी.
रिटेन किए गए 6 खिलाड़ी :- संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़)
पर्स में बाकी रकम: 41 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: कोई नहीं
स्लॉट बाकी - कुल 19 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने रिटेंशन लिस्ट में अपने कप्तान को शामिल रखा. जबकि पिछले सीजन चोट के चलते बाहर रहने वाले मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया. गुजरात की टीम ने पांच खिलाड़ी रिटेन किए और अब उनकी फ्रेंचाइजी नीलामी में तेज गेंदबाजों को टारगेट करना चाहेगी.
रिटेन किए गए 5 खिलाड़ी :- राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़)
पर्स में बाकी रकम: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: एक (कैप्ड खिलाड़ी)
स्लॉट बाकी - कुल 20 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया. जबकि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को 21 करोड़ की रकम के साथ रिटेन किया. जिससे लखनऊ की टीम अब कई बड़े खिलाड़ियों को 69 करोड़ की बाकी रकम के साथ रिटेन करना चाहेगी.
5 खिलाड़ी रिटेन किए गए: निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़) मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़)
पर्स के लिए बाकी रकम:- 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 1 (कैप्ड खिलाड़ी)
स्लॉट बाकी - कुल 20 (7 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम ने रिटेंशन में सबसे कम सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया. जिससे नीलामी के लिए उसके पर्स में सबसे अधिक 110 करोड़ की रकम बाकी है. पंजाब की टीम अब नए कप्तान के साथ कई नए खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करके मजबूत टीम का निर्माण करना चाहेगी.
रिटेन किए गए 2 खिलाड़ी :- शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये)
पर्स में बाकी रकम: 110.5 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)
राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प: 4 (कैप्ड खिलाड़ी)
स्लॉट बाकी - कुल 23 (8 विदेशी खिलाड़ियों के लिए)
ये भी पढ़ें: