Most Runs in IPL 2025: गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप में खलबली मचा दी है. राजस्थान रॉयल्स को गुजरात ने 58 रन से हराया. इस मुकाबले में गुजरात की जीत के हीरो साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने 53 गेंदों में 82 रन ठोके. उनके अलावा जॉस बटलर ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए. सुदर्शन और बटलर दोनों इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़ गए हैं. सुदर्शन जहां चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं,वहीं बटलर ने भी टॉप 5 में एंट्री कर ली है. बटलर की एंट्री से अजिंक्य रहाणे टॉप 5 की रेस से बाहर हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ओलिंपिक 2028 में होगा कंपाउंड आर्चरी का डेब्यू, जानें कैसे भारत की बढ़ गई मेडल उम्मीद?
ऑरें कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 5 मैचों में 288 रन के साथ टॉप पर मौजूद हैं. वहीं उनके बाद दूसरे स्थान पर सुदर्शन पहुंच गए हैं. उनके पांच मैचों में 273 रन हो गए हैं. सुदर्शन ने लखनऊ के मिचेल मार्श को एक स्थान नीचे धकेल दिया है. चौथे स्थान पर मौजूद बटलर के 5 मैचों में 202 रन हो गए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेाज सूर्यकुमार यादव तीसरे से 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. सूर्या के 5 मैचों में 199 रन हैं.
ऑरेंज कैप की रेस
खिलाड़ी | मैच | रन | 100/50 |
निकोलस पूरन | 5 | 288 | 0/3 |
साई सुदर्शन | 5 | 273 | 0/3 |
मिचेल मार्श | 5 | 265 | 0/4 |
जॉस बटलर | 5 | 202 | 0/2 |
सूर्यकुमार यादव | 5 | 199 | 0/1 |
सैमसन की टॉप 10 में एंट्री
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ 28 गेंदों में 41 रन बनाए. इस मैच से पहले टॉप 20 में राजस्थान के एकमात्र बल्लेबाज कप्तान सैमसन ही थे, मगर गुजरात के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने टाप 10 में एंट्री कर ली है. 5 मैचों में 178 रन के साथ वह 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Purple Cap standings: गुजरात-राजस्थान मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में बदलाव, साई किशोर की लंबी छलांग
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में 10 अप्रैल यानी गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होगा. इस मैच में बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार के पास ऑरेंज कैप की रेस में ऊपर आने का मौका है. कोहली 4 मैचों में 164 रन के साथ 9वें स्थान और पाटीदार 4 मैचों में 161 रन के साथ 10वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम को हार के बाद मिली सजा, कप्तान संजू सैमसन पर तो ज्यादा गाज गिरी
ADVERTISEMENT