बड़ी खबर: ओलिंपिक 2028 में होगा कंपाउंड आर्चरी का डेब्‍यू, जानें कैसे भारत की बढ़ गई मेडल उम्‍मीद?

बड़ी खबर: ओलिंपिक 2028 में होगा कंपाउंड आर्चरी का डेब्‍यू, जानें कैसे भारत की बढ़ गई मेडल उम्‍मीद?
भारत के कंपाउंड तीरंदाज रजत चौहान

Story Highlights:

ओलिंपिक 2028 में कंपाउंड आर्चरी शामिल.

कंपाउंड आर्चरी का होगा एक इवेंट.

LA 2028 Updates: ओलिंपिक 2028 में भारत के मेडल की उम्‍मीद उस वक्‍त बढ़ गई, जब इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी ने ऐलान किया कि लॉस एंजिलिसओलिंपिक में कंपाउंड आर्चरी को जोड़ा जाएगा. बीते दिन आईओसी ने कंपाउंड आर्चरी को ओलिंपिक 2028 में शामिल किए जाने का ऐलान किया. यह पहली बार होगा जब यह खेल ओलिंपिक खेलों का हिस्सा होगा. ओलिंपिक 2028 में कंपाउंड आर्चरी का सिर्फ एक इवेंट होगा. मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे,लेकिन यह कंपाउंड तीरंदाजों के लिए दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में अपने देश के लिए मेडल जीतने का एक ऐतिहासिक मौका होगा.