IPL 2025 Orange Cap standings: KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे को फायदा तो टॉप पायदान से हिलने का नाम नहीं ले रहा LSG का बैटर

Most Runs Scorer in IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की चौथे नंबर पर एंट्री हो चुकी है. जबकि पहले नंबर पर अभी भी निकोलस पूरन हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैदान पर फील्डिंग सेट करते अजिंक्य रहाणे

Highlights:

ऑरेंज कैप रेस में निकोलस पूरन नंबर 1 हैं

वहीं अजिंक्य रहाणे नंबर 4 पर पहुंचे हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.  टीम ने 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर 104 रनों का लक्ष्य हासिल किया. तीन बार की आईपीएल चैंपियन ने पहले फील्डिंग करने का फैसला करने के बाद सीएसके को 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 103 रनों पर रोक दिया. कुल 103 रन चेपॉक में खेले गए आईपीएल मैच में सीएसके का सबसे कम स्कोर है.

कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए और हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने सीएसके के दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा. केकेआर के लिए नरेन ने रन चेज में भी टॉप स्कोर किया. उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 44 रन बनाए.

पोजिशन खिलाड़ी टीम मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
1. निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स 5 288 72.00 225.00
2. साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस 5 273 54.60 151.66
3. मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स 5 265 53.00 180.27
4. अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स 6 204 40.80 154.54
5. जोस बटलर गुजरात टाइटंस 5 202 50.50 162.90

पूरन अभी भी नंबर 1

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे शुक्रवार को 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 20 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल था, जिससे वह इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए. अब तक खेले गए छह मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से रहाणे ने 204 रन बनाए हैं. एलएसजी के लिए पांच मैचों में 288 रन बनाकर निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं और उनके बाद गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और एलएसजी के मिचेल मार्श हैं. यह तिकड़ी शनिवार दोपहर आईपीएल 2025 के मैच नंबर 26 के दौरान एक्शन में होगी, जो लखनऊ के एकाना स्टेडियम में एलएसजी और जीटी के बीच होने वाला है.
 

ये भी पढ़ें: 

चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे ये 7 बड़े दाग जो फैंस तो छोड़िए धोनी भी नहीं भुला पाएंगे

चेन्नई सुपर किंग्स युवा खिलाड़ियों को क्यों नहीं दे रही मौका? टीम के बैटिंग कोच ने दे दिया जवाब, कहा - हम तभी इन लोगों को चुनेंगे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share