IPL 2025 Points Table Update : गुजरात से हारकर मुंबई इंडियंस का अंकतालिका में बुरा हाल, गिल की टीम ने टॉप-4 में बनाई जगह

Indian Premier League 2025 Points Table : आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस को जहां लगातार दूसरी हार मिली, वहीं गुजरात ने दो अंक अर्जित कर लिए हैं.

Profile

SportsTak

Gujarat Titans skipper Shubman Gill (L) and Mumbai Indians captain Hardik Pandya in frame

हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल

Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन की पॉइंट्स टेबल

मुंबई इंडियंस ने गुजरात को हराया

आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली वाली आरसीबी ने जहां दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर टॉप पर कब्जा जमा रखा है. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने मुंबई इंडियंस को अपने घर में मात दी. इसके साथ ही गुजरात की टीम ने पहली जीत के साथ दो अंक अर्जित किए और उनकी टीम अब नौवें पायदान से सीधे तीसरे पायदान पर आ गई है. जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम दो मैचों में दो हार से बिना अंक हासिल किए सातवें स्थान से फिसलकर 9वें स्थान पर आ गई है.

टॉप - 4 टीमें बनाएंगी प्लेऑफ में जगह 

आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) के अंतर्गत सभी 10 टीमों के बीच प्रत्येक मैच जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाते हैं. जबकि मैच रद्द होने के मामले में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाता जाता है. आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में 10 टीमों के बीच टॉप करने वाली चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाती हैं. जिसमें टॉप-2 टीमों के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाता है. इसमें जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाती है, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में जगह मिलती है. इसके अलावा नंबर तीन और चार पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है. जिसमें हारने वाली टीम बाहर और जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में जगह बनाती है. अब क्वालिफायर-2 की विजेता टीम के जरिए दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिलती है. जिसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाता है.

 

आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) :- 

 
टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
आरसीबी  2 2 0 2.266 4
लखनऊ  2 1 1 0.963 2
गुजरात  2 1 1 0.625 4
पंजाब किंग्स  1 1 0 0.550 2
दिल्ली कैपिटल्स  1 1 0 0.371 2
सनराइजर्स हैदराबाद  2 1 1 -0.128 2
केकेआर  2 1 1 -0.308 2
चेन्नई सुपर किंग्स  2 1 1 -1.013 2
मुंबई इंडियंस  1 0 1 -0.493 0
राजस्थान रॉयल्स  2 0 2 -1.882 0

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share