जयदेव उनादकट ने IPL Auction में रचा इतिहास, 1 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होते ही कर दिया करिश्मा

जयदेव उनादकट एक बार फिर से आईपीएल खेलते हुए नज़र आएंगे. उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर शामिल किया. जयदेव उनादकट पिछले साल भी हैदराबाद का ही हिस्सा थे.

Profile

Shakti Shekhawat

जयदेव उनादकट आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं.

जयदेव उनादकट आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं.

Highlights:

जयदेव उनादकट ने आईपीएल में भी तक 105 मुकाबले खेले हैं.

जयदेव उनादकट के नाम आईपीएल में 99 विकेट हैं.

जयदेव उनादकट 2009 से आईपीएल का हिस्सा हैं.

जयदेव उनादकट एक बार फिर से आईपीएल खेलते हुए नज़र आएंगे. उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर शामिल किया. जयदेव उनादकट पिछले साल भी हैदराबाद का ही हिस्सा थे. तब उन्हें 1.60 करोड़ रुपये मिले थे. 2023 में इस फ्रेंचाइज ने उन्हें पहली बार लिया था. आईपीएल 2025 ऑक्शन में हैदराबाद के बोली लगाते ही उनादकट ने इतिहास रच दिया. वे आईपीएल ऑक्शन में 13वीं बार खरीदे गए हैं. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. उनके अलावा कोई और खिलाड़ी सात बार से ज्यादा ऑक्शन में नहीं खरीदा गया है.

2018 से उनादकट चार टीमों के लिए खेल चुके हैं. वहीं आईपीएल में वे अभी तक कुल आठ टीमों का हिस्सा बन चुके हैं. वे 2009 से इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता, राइजिंग पुणे सुपर जायंट, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद में शामिल रहे.

उनादकट 2018 से कब किस टीम का रहे हिस्सा

 

उनादकट को 2018 मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने 11.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था. लेकिन एक सीजन बाद रिलीज कर दिया. लेकिन अगले ऑक्शन में 8.40 करोड़ रुपये में फिर से ले लिया. दोबारा से एक सीजन बाद वे रिलीज कर दिए और ऑक्शन में तीन करोड़ रुपये में ले लिए गए. 2021 मेगा ऑक्शन से पहले वे फिर रिलीज हुए लेकिन अबकी बार मुंबई ने 1.30 करोड़ रुपये में लिया. यहां एक सीजन रहे और रिलीज हो गए. अगले ऑक्शन में लखनऊ ने 50 लाख रुपये का दांव लगाकर उन्हें लिया. मगर एक सीजन के बाद विदाई हो गई. 2024 ऑक्शन में वे हैदराबाद का हिस्सा बन गए.

उनादकट का कैसा है आईपीएल करियर

 

उनादकट ने आईपीएल में भी तक 105 मुकाबले खेले हैं और 99 विकेट लिए हैं. 2017 उनका सबसे अच्छा टूर्नामेंट रहा था तब वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट का हिस्सा थे और उन्होंने 24 विकेट लिए थे. इसके बाद या पहले कभी वे 13 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाए. पिछले सीजन में हैदराबाद के लिए उनादकट ने 11 मैच में आठ शिकार किए थे. कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें कई बार डेथ ओवर्स की जिम्मेदारी दी थी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share