जोश हेजलवुड पर बड़ी अपडेट, IPL 2025 के क्वालीफायर-1 में RCB के लिए PBKS के सामने खेलेंगे या नहीं? कप्तान जितेश शर्मा ने खोला राज

Jitesh Sharma on Hazlewood: आईपीएल 2025 सीजन के प्लेऑफ का पहला मुकाबला 29 मई को पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच होना है, जिमसें आरसीबी की टीम से जोश हेजलवुड के खेलने पर बड़ी अपडेट आई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli of Royal Challengers Bengaluru (L) and Josh Hazlewood of Royal Challengers Bengaluru during the 2025 IPL match between Delhi Capitals and Royal Challengers Bengaluru

विराट कोहली और जोश हेजलवुड

Story Highlights:

जोश हेजलवुड पर बड़ी अपडेट

आरसीबी कप्तान जितेश शर्मा ने बताई अंदर की बात

RCB IPL 2025 Updates: आईपीएल 2025 सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चूका है और लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. जिसमें आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात की टीमों ने शानदार खेल दिखाकर क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जाना है और इससे पहले आरसीबी को एक बड़ी राहत भरी खबर मिली. उनका सामान 29 मई को पंजाब किंग्स से मुल्लांपुर के मैदान में होना है. 

LSG ने हार के साथ खत्म किया सीजन तो संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जानें ऋषभ पंत को लेकर क्या बोले

जोश हेजलवुड आए वापस 


दरअसल, आईपीएल 2025 सीजन को जब बीच में एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापस लौट गए थे. हेजलवुड जब वापस लौटे तो माना गया कि इंजरी से सावधानी बरतने के चलते वह दोबारा भारत नहीं आएंगे और आईपीएल से बाहर हो जाएंगे. क्योंकि उनको 11 जून से इंग्लैंड में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल भी खेलना है. लेकिन हेजलवुड ने आरसीबी के प्रति अपना जुनून दिखाया और वह वापस टीम से जुड़े तो अभी तक मैदान में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए हैं. 

जितेश शर्मा ने दी अपडेट 

जोश हेजलवुड के प्लेऑफ में खेलने को लेकर आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा से जब लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

जोश हेजलवुड शायद नॉकआउट में क्खेलते नजर आएंगे. हमारे पास एक मजबूत विश्वास प्रणाली है. हमारी प्लेइंग इलेवन को देखें, तो हमारे पास मैच विजेता हैं.


एक महीन से आईपीएल मैच नहीं खेले जोश हेजलवुड 

जोश हेजलवुड की बात करें तो आरसीबी ने उनको 12.50 करोड़ की मोटी रकम से टीम में शामिल किया था. इसके जवाब में उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए इस सीजन में 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए लेकिन 27 अप्रैल के बाद से उन्होंने फ्रेंचाइज के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. अब आरसीबी चाहेगी कि हेजलवुड मैदान में वापसी करके पंजाब के सामने प्लेऑफ में कहर बरपाती गेंदबाजी से मैच विनर साबित हों, जिससे आरसीबी की टीम फाइनल में जगह बना सके. आरसीबी फाइनल में जाती है तो हेजलवुड तीन जून के बाद सीधे इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. जहाना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल होना है.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share