बड़ी खबर: कगिसो रबाडा के आईपीएल छोड़ने पर धमाका करने वाला खुलासा, सस्पेंड होने के चलते छोड़ा था IPL

कगिसो रबाडा आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. मगर दो मुकाबले खेलने के बाद निजी कारण बताते हुए वे घर लौट गए थे. तब बताया नहीं गया था कि वह क्यों बीच टूर्नामेंट घर गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कगिसो रबाडा

Highlights:

कगिसो रबाडा को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपये में लिया था.

कगिसो रबाडा मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने के बाद आईपीएल छोड़कर चले गए थे.

साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के आईपीएल 2025 छोड़कर जाने पर खुलासा हुआ है. इस खिलाड़ी को ड्रग लेने के चलते सजा मिली थी और इसकी वजह से वह सस्पेंशन पूरा करने के लिए घर चले गए थे. कगिसो रबाडा आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. मगर दो मुकाबले खेलने के बाद निजी कारण बताते हुए वे घर लौट गए थे. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साउथ अफ्रीका टी20 में जब वह एमआई केप टाउन के लिए खेल रहे थे तब उन्होंने मजे के लिए एक नशीली ड्रग ली थी. हालांकि यह ड्रग खेल में सुधार में मदद नहीं करती है.

बताया जाता है कि रबाडा आईपीएल के लिए वापस भारत आ चुके हैं. वे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने के बाद घर चले गए थे. उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले गुजरात ने 10.75 करोड़ रुपये में लिया था. जब रबाडा घर गए थे तब गुजरात ने कहा था कि वह एक निजी मसले का सामना करने के लिए घर गए हैं. हालांकि तब बताया नहीं गया था कि वह कब तक वापस आएंगे.

रबाडा ने साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा,

जैसा कि बताया गया कि मैं हाल ही में आईपीएल में खेलते हुए निजी वजहों से साउथ अफ्रीका लौट आया था. ऐसा एक मनोरंजक ड्रग के इस्तेमाल के बाद आई रिपोर्ट के बाद किया. मैंने जिन्हें भी नीचा दिखाया उनसे माफी मांगता हूं. मैं कभी भी क्रिकेट खेल पाने को हल्के में नहीं लूंगा. मेरे लिए यह सम्मान बहुत बड़ा है. यह मेरे निजी इच्छाओं से भी आगे जाता है. मैं एक अस्थायी सस्पेंशन झेल रहा हूं और जिस खेल से प्यार करता हूं उसे खेलने को लेकर उत्सुक हूं. मैं अकेले इस हालात से नहीं निकल सकता था. मैं अपने एजेंट, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और गुजरात टाइटंस को उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहता हूं. मैं साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन और अपनी कानूनी टीम का भी आभार जताता हूं जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share