एनरिक नॉर्किया ही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के इन दो स्‍टार खिलाड़ियों के बल्लों में भी निकला खोट, अंपायर्स ने लिया एक्शन

KKR players bats fail gauge test: पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन प्‍लेयर्स के बल्‍ले गेज टेस्‍ट में फेल हो गए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन बल्‍लेबाजों का बल्‍ला गेज टेस्‍ट में फेल

Highlights:

कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन बल्‍लेबाजों का बल्‍ला गेज टेस्‍ट में फेल.

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मैच के दौरान हुई थी जांच.

अंपायर ने टेस्‍ट में फेल होने के बाद उस बल्‍ले से खेलने से रोका.

KKR players bats fail gauge test:  पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन प्‍लेयर्स के बल्‍ले गेज टेस्‍ट में फेल हो गए. कोलकाता के स्‍टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और एनरिक नॉर्किया बल्‍ले गेज टेस्‍ट में फेल हो गए, जिसके बाद अंपायर्स को एक्‍शन लेना पड़ा. गेज टेस्‍ट में फेल होने के बाद तीनों प्‍लेयर्स को अपना बल्‍ला बदलाना पड़ा.

इस सीजन से पहले मैच वाले दिन बल्‍लों की जांच नहीं होती थी. ऑफिशियल मैच से एक दिन पहले बल्‍लों की जांच होती थी, मगर इस सिस्‍टम में एक स्पष्ट खामी थी. कुछ बल्लेबाज खेल के लिए अलग बल्ले लेकर आते थे.नियमों के अनुसारबल्ले की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं बल्ले की मोटाई 6.7 सेमी और किनारे की चौड़ाई 4 सेमी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. बल्ले की लंबाई 96.4 सेंटीमीटर तक हो सकती है.

रसेल का बल्‍ला भी फेल

आंद्रे रसेल 11वें ओवर में पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने आए तो अंपायर साईदर्शन कुमार ने गेज टेस्ट किया और बल्ला पास नहीं हो पाया. इससे पहले सुनील नरेन का बल्‍ला गेज टेस्‍ट में फेल हो गया था. पंजाब किंग्‍स के दिए 112 रन के टार्गेट के जवाब में जब कोलकाता की टीम आई तो सुनील नरेन का बल्‍ला बैटिंग से ठीक पहले बाउंड्री के बाहर चेक किया गया, क्‍योंकि वह ओपनर थे.  चौथे अंपायर सैयद खालिद को नारायण और अंगकृष रघुवंशी के बल्ले की जांच करते देखा गया, जो बाउंड्री के पास खड़े थे. नरेन का बल्ले के सबसे मोटा हिस्सा गेज को पार करने में विफल रहा. फिर नरेन ने उनसे कुछ कहा और अंपायर ने फिर से कोशिश की, लेकिन परिणाम वही रहा. 

 


इसके बाद 15वें ओवर के बाद एनरिक नॉर्किया का बल्‍ला भी गेज टेस्‍ट में फेल हो गया, जिसके बाद सब्सिट्यूट खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज उनके लिए दूसरा बल्‍ला लेकर मैदान पर गए. हालांकि नॉर्किया एक भी गेंद नहीं खेल पाए, क्‍योंकि अगली ही गेंद यानी 15.1 ओवर में आंद्रे रसेल बोल्‍ड हो गए और इसी के साथ कोलकाता की पूरी टीम 95 रन पर सिमट गई. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बल्लों की जांच के बारे में एक रिपोर्ट में कहा था कि किसी को नहीं लगना चाहिए कि किसी को बिना वजह के फायदा मिल रहा है. इसके पीछे यह विचार था कि खेल भावना बनी रहे.

ये भी पढ़ें-

BCCI central contract: विराट कोहली-रोहित शर्मा को क्या मिलेगा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट? बीसीसीआई के ऐलान से ठीक पहले आई बड़ी जानकारी

DC vs RR Today Match Prediction : दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टक्‍कर, कौन जीतेगा आज का IPL मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share