ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 की तैयारी में जुटी हुई है. खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. नेट्स में बल्लेबाजों का बल्ला गूंज रहा है. इसी दौरान लखनऊ को अपने 30 लाख वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के एक शॉट से लाखों का नुकसान हो गया, मगर फ्रेंचाइज को इस नुकसान से खुशी ही हो रही होगी. नेट्स सेशन के दौरान आर्यन जुयाल के ऐसा शॉट लगाया कि लाखों की कीमत वाला कैमरा ही टूट गया.
ADVERTISEMENT
लखनऊ ने उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि आज के लिए ट्रेनिंग की कवरेज इतनी ही. आर्यन जुयाल के शॉट से भले ही लखनऊ को लाखों का नुकसान हो गया, मगर उनके शॉट को देखकर फ्रेंचाइज जरूर खुश हो रही होगी. लखनऊ ने आर्यन जुयाल को मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें अभी तक आईपीएल में डेब्यू का मौका नहीं मिला.
आर्यन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
आर्यन की बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने करीब दो महीने पहले उत्तर प्रदेश की तरफ से बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक दिया था. वह नॉटआउट रहे थे. इसके अगले मैच में उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 138 रन की पारी खेली थी.
साल 2018 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखने वाले आर्यन के नाम 39 लिस्ट ए मैचों में 4 शतक और 9 अर्धशतक समेत कुल 1511 रन है. जबकि 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 शतक और 6 अर्धशतक समेत कुल 1769 रन हैं.
लखनऊ की टीम 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत भी टीम से जुड़ गए हैं और नेट्स में उन्होंने बैटिंग का अभ्यास किया. पंत नई टीम के साथ आईपीएल खिताब जीतने के लिए तैयार हैं. ऑक्शन में लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ें-
ऋषभ पंत को तगड़ा झटका, लगभग आधे IPL 2025 से बाहर हुआ रफ्तार से होश उड़ा देने वाला LSG का तेज गेंदबाज