ऋषभ पंत को तगड़ा झटका, लगभग आधे IPL 2025 से बाहर हुआ रफ्तार से होश उड़ा देने वाला LSG का तेज गेंदबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले तगड़ा झटका लगा है. अपनी रफ्तार से होश उड़ा देने वाला लखनऊ का तेज गेंदबाज लगभग आधे सीजन से बाहर हो गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऋषभ पंत और मयंक यादव

Highlights:

मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शुरुआती छह मैच नहीं खेल पाएंगे.

मयंक यादव अप्रैल में टीम से जुड़ेंगे.

वह सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 से पहले तगड़ा झटका लगा है. अपनी रफ्तार से होश उड़ा देने वाला लखनऊ का तेज गेंदबाज लगभग आधे सीजन से बाहर हो गया है. दरअसल मयंक पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि वह रिकवरी की राह पर है और बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस में उन्‍होंने  गेंदबाजी शुरू कर दी है. लखनऊ की टीम को मयंक के लिए क्‍लीयरेंस का बेसब्री से इंतजार है और उन्हें उम्मीद है कि वह 11 या 12 अप्रैल के आसपास टीम में शामिल हो जाएंगे. यानी मयंक लीग स्‍टेज के करीब छह मैचों से बाहर हो सकते हैं.

स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मयंक ने गेंदबाजी शुरू कर दी है और अब उन्‍हें सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. सोर्स का कहना है- 

मयंक नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.उन्‍होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है और वह मैच के लिए तैयार होने के अच्छे संकेत दे रहे हैं.अब केवल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम में शामिल हो जाएंगे.

लखनऊ की टीम 24 मार्च को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज  करेगी और इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्‍स, मुंबई इंडियंस , कोलकाता नाइट राइडर्स और फिर 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से टकराएगी. उनके 14 अप्रैल को घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स  के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में उनके प्‍लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना है.

लखनऊ ने किया था रिटेन

मयंक यादव को बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में साइड स्‍ट्रेन इंजरी हो गई थी, जिसके बाद से वह मैदान से दूर हैं, मगर अब अप्रैल के बीच में उनकी वापसी की उम्‍मीद की जा रही है. आईपीएल के पिछले सीजन में भी मयंक को चोट लग गई थी. मयंक उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्‍हें लखनऊ ने रिटेन किया. फ्रेंचाइज ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने कैप पर '804' लिखने के लिए ऑलराउंडर आमिर जमाल पर क्‍यों लगाया लाखों रुपये का जुर्माना? जेल से जुड़ा है पूरा मामला

आर अश्विन भारत में खेलना चाहते थे अपना आखिरी मैच, रिटायरमेंट को लेकर अब किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- एमएस धोनी को...

युवराज सिंह की बीच मैदान पर वेस्‍टइंडीज के गेंदबाज से लड़ाई, फाइनल में दिग्‍गजों के बीच हुई खूब ‘तू-तू, मैं-मैं’, देखें Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share