साल 2020 में संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब साल में सिर्फ एक बार आईपीएल के दौरान क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आते हैं. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी बीते कुछ सालों में अंत में खेलने आते हैं और कुछ ही गेंदों में बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर फैन का दिल जीतते नजर आए हैं. अब धोनी ने खुद आखिरी ओवर में छक्के लगाने का बड़ा राज खोला.
ADVERTISEMENT
महेंद्र सिंह धोनी ने क्या कहा ?
जियोस्टार से बातचीत में महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में बल्लेबाजी करने और छक्के लगाने को लेकर कहा,
देखिये अंत में चौका तो अपने आप लग जाता है लेकिन आप हमेशा छक्का लगाने को सोचते हैं. भगवान की दुआ से मैं बहुत ज्यादा ही लकी रहा कि अंत में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहा हूं. हाई स्कोरिंग मैचों में हर एक रन काउंट होता है और आप जब सिक्स लगाते हैं तो चौके से अतिरिक्त मिलने वाले दो रन मैच में काफी मायने रखते हैं. मैं गेंदबाजों से यही कहता रहता हूं कि तुम्हारी गेंद पर भले ही चार चौके लग जाएं लेकिन अगर तुम छठी गेंद डॉट बॉल फेंकोगे तो वास्तव में ये चीज हमें मैच जीतने में मदद करती है. इसलिए गेंदबाजों को इस बात पर विश्वास करने की ज़रूरत है. यही बात बल्लेबाजों पर भी लागू होती है कि विश्वास रखो कि तुम इसे अचीव कर पाओगे.
महेंद्र सिंह धोनी ने आगे इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कहा,
जब ये नियम लागू किया गया तो उस समय मुझे लगा कि इसकी ज़रूरत नहीं थी. एक तरह से ये मेरी मदद करता लेकिन साथ ही ये नहीं भी करता है. मैं अभी भी विकेटकीपिंग करता हूं इसलिए मैं कोई इम्पैक्ट प्लेयर नहीं हूं. मुझे गेम में शामिल होना पड़ता है.
धोनी के नाम 5 हजार से अधिक रन
43 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद से धोनी साल में सिर्फ एक बार आईपीएल खेलते हुए ही नजर आते हैं. धोनी के नाम पांच आईपीएल ख़िताब हैं तो वह अभी तक 265 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 5243 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT