दिल्ली से हार के बाद भी खुश हुए पैट कमिंस, कहा- अनिकेत वर्मा को कोई जानता नहीं था, लेकिन फिर उसने...

आईपीएल 2025 सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के सामने हार मिली लेकिन 74 रन बनाने वाले अनिकेत वर्मा से कमिंस काफी खुश नजर आए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Sunrisers Hyderabad's Aniket Verma

दिल्ली के सामने शॉट खेलते अनिकेत वर्मा

Story Highlights:

अनिकेत वर्मा ने खेली 74 रन की पारी

हार के बाद अनिकेत से खुश नजर आए कमिंस

आईपीएल 2025 सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के सामने बुरी तरह हार झेलनी पड़ी. हैदराबाद के लिए पिछले दो मैचों से अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और इशान किशन कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे उनकी टीम को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पिछले दोनों मैचों से उनके लिए मध्यक्रम में अनिकेत वर्मा ने तूफानी तेवर दिखाए और जरूरत के समय काफी महत्वपूर्ण पारी खेली. जिससे हार के बाद भी कमिंस उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं. 

अनिकेत को लेकर कमिंस ने क्या कहा ?

दिल्ली के सामने हैदराबाद के जब 37 रन पर चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने वाले अनिकेत वर्मा ने 41 गेंद में पांच चौके और छह चक्के से 74 रन की पारी खेली. जिससे हैदराबाद की टीम 163 रन के सम्मानजनक टोटल तक जा सकी. ऐसे में अनिकेत को लेकर कमिंस ने कहा, 

अनिकेत ने हमे एक टोटल दिया लेकिन पिछले दो मैचों से हमारे लिए कुछ सही नहीं गया. जब अनिकेत टीम में आया था तो कोई जानता नहीं था लेकिन फिर उसने टूर्नामेंट में शानदार तरीके से आगाज किया.उसने हमें जीत का आधा मौका दिया. कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि वे क्या कर सकते हैं, मुझे नहीं लगता कि हम बहुत ज्यादा बदलाव करने वाले हैं. 

हैदराबाद को मिली लगातार दूसरी हार 


वहीं मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम के लिए उसके धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (1), ट्रेविस हेड (22) और इशान किशन (2) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद अनिकेत वर्मा ने 41 गेंद में पांच चौके और छह छक्के से 74 रन की पारी खेली. जिससे हैदराबाद की टीम 163 रन ही बना सके. इसके जवाब में दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने 27 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. जिससे दिल्ली ने 16 ओवर में ही तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share