पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर में खेला जा रहा है जहां श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. पंजाब की टीम अपना पिछला मुकाबला गंवाकर आ रही है. टीम को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से हार मिली थी. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली थी.
ADVERTISEMENT
क्या बोले दोनों कप्तान
श्रेयस अय्यर: हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैचों में विकेट बहुत अच्छा रहा है, ओस आती है लेकिन आउटफील्ड में कोई दिक्कत नहीं होती. टीम में बदलाव याद नहीं है, मैं बाद में बताऊंगा. हमें फील्डिंग में ज्यादा से ज्यादा कैच पकड़ने होंगे और कुछ शानदार प्रदर्शन करना होगा.
अजिंक्य रहाणे: हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. मेरे हिसाब से टॉस ऐसी चीज है जिस पर आप नियंत्रण नहीं कर सकते. हमारे पास ऐसी बल्लेबाजी है जो लक्ष्य का पीछा कर सकती है. बस एक बदलाव. मोईन अली की जगह ऑनरिक नॉर्किए आए हैं.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पंजाब और कोलकाता के बीच अब तक 33 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. जहां केकेआर 21 मैचों में जीत के साथ आगे है, जबकि पंजाब की टीम अब तक 12 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है. दोनों टीमों के बीच अभी तक मुल्लांपुर में एक भी मैच नहीं खेला गया है.
दोनों टीमो की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिए, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT