आईपीएल 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को अपने घर में हराकर इस सीजन घरेलू चिन्नास्वामी के मैदान में तीन हार के बाद पहली जीत दर्ज की. जिसके साथ ही आरसीबी ने जहां प्लेऑफ की तरह मजबूत कदम बढ़ाया. वहीं राजस्थान रॉयल्स का हार के साथ ये सीजन भी लगभग समाप्त हो चुका है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान का आईपीएल सीजन समाप्त!
दरअसल, रियान पराग और संजू सैमसन की कप्तानी में अदला बदली के बीच राजस्थान रॉयल्स का काफी बुरा हाल हो गया है. राजस्थान को नौवें मैच में सातवीं हार मिली. इसके साथ ही उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. राजस्थान के पांच मैच बाकी है और सभी में अगर वह जीत दर्ज कर लेती है तो अधिकतम 14 अंक तक जा सकेगी. जबकि आईपीएल में अभी से तीन टीमें 12 अंक पर हैं और तीन टीमें 10 अंक पर है. जिससे 16 अंकों से प्लेऑफ की सीट पक्की होती नजर आ रही है. इतना ही नहीं राजस्थान का नेट रन रेट भी काफी खराब है. यही कारण है कि उनका बाहर होना लगभग तय हो चुका है.
आरसीबी ने 205 रन बनाकर दर्ज की जीत
वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान के सामने विराट कोहली ने 42 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 70 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 50 रन बनाए. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 205 रन का विशाल टोटल बनाया और राजस्थान की टीम इससे पार नहीं पा सकी और उसे 11 रन से हार मिली.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT