IPL Retention 2025 : आईपीएल 2025 के रिटेंशन में विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी जहां रिटेन हुए. वहीं अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 सीजन जिताने वाले श्रेयस अय्यर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. इस तरह पंत और अय्यर को आईपीएल ऑक्शन में देखकर पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग काफी हैरान हैं और उन्होंने बड़ा प्लान बताया.
ADVERTISEMENT
रिकी पोंटिंग ने बताया प्लान
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 रिटेंशन में सिर्फ दो खिलाड़ियों शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया. जिससे उसके पर्स में आईपीएल ऑक्शन के दौरान बाकी 10 टीमों में सबसे अधिक 110.5 करोड़ की रकम होगी. दिल्ली कैपिटल्स से अलग होकर पंजाब किंग्स के नए हेड कोच बनने वाले रिकी पोंटिंग ने कहा,
आईपीएल ऑक्शन में बहुत सारे रोमांचक खिलाड़ी हैं. अगर आप देखेंगे तो मैं कुछ विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने से थोड़ा हैरान हूं. जबकि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को ऑक्शन में मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं केएल राहुल को भी नीलामी में देखना चौंकाने वाला है. ये सब देखकर ऐसा लगता है कि कुछ फ्रेंचाइजी अपने कुछ खिलाड़ियों को अलग दिशा में ले जाने की तरफ अग्रसर हो चुकी हैं.
रिकी पोंटिंग ने पंजाब के प्लान को लेकर आगे आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा,
मैं एक नई और ताज़ा शुरुआत को लेकर सबसे ज़्यादा उत्साहित हूं. रिटेंशन लिस्ट में सिर्फ दो खिलाड़ियों को शामिल किया और हम नीलामी में सबसे ज़्यादा पैसे लेकर जा रहे हैं. इसलिए हमारे पास पूरी मजबूत टीम बनाने के लिए सबकुछ होगा.
पंजाब को खोजना होगा नया कप्तान
पंजाब किंग्स की बात करें तो साल 2008 से उनकी टीम अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. पंजाब के लिए पिछले सीजन शिखर धवन कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित सभी प्रकार के फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में रिकी पोंटिंग भी ऋषभ पंत या फिर श्रेयस अय्यर जमें से किसी एक खिलाड़ी को शामिल करके उसे पंजाब का कप्तान बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-