Rishabh Pant Emotional : 'कहने को बाकी है क्या, कहना था जो कह चुके', दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने पर भावुक हुए ऋषभ पंत, कहा - पिछले 9 सालों में मैंने...VIDEO

Rishabh Pant Emotional : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन के बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेयर किया से स्पेशल वीडियो.

Profile

Shubham Pandey

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant Emotional : ऋषभ पंत हुए इमोशनल

Rishabh Pant Emotional : ऋषभ पंत हुए दिल्ली से अलग

Rishabh Pant Emotional : ऋषभ पंत ने शेयर किया स्पेशल वीडियो

Rishabh Pant Emotional : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है. दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने वाले ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने खेमे में शामिल किया किया. जिससे करीब नौ साल बाद जब दिल्ली की टीम से ऋषभ पंत अलग हुए तो उन्होंने सोशल मीडिया में काफी इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक के गाने (कौन तुझे यू प्यार करेगा) का इस्तेमाल किया है. 

ऋषभ पंत ने लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट 

ऋषभ पंत की बात करें तो साल 2016 आईपीएल सीजन से वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. इस दौरान पंत ने उनके लिए कई यादगार पारियां खेली. जबकि टीम के कप्तान भी रहे. ऐसे में दिल्ली से अलग होने के बाद पंत काफी इमोशनल नजर आए और उन्होंने इन्स्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 

मेरा सफर दिल्ली कैपिटल्स के लिए  काफी शानदार रहा. मैदान के रोमांच से लेकर मजेदार मुमेंट्स तक, मैंने हर तरह से इस टीम के साथ खुद को ग्रो किया. मैं यहां एक टीनेजर के रूप में आया था और हम पिछले 9 सालों में एक साथ आगे बढे. जिस एक चीज से इस पूरे सफर को सबसे ज्यादा मजेदार बनाया, वो आप सभी फैंस हैं. आपने मुझे गले लगाया, मेरा हौसला बढ़ाया और मेरी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में से एक में मेरे साथ रहे. मैंने आपके प्यार और सपोर्ट को अपने दिल में रखता हूं. जब भी मैदान में उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार रहूंगा. इस सफर को इतना ख़ास बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद. 

 

ऋषभ पंत का करियर 


ऋषभ पंत ने अपने इस लंबे चौड़े पोस्ट के साथ एक शानदार वीडियो भी पोस्ट किया. पंत अभी तक अपने आईपीएल करियर में 111 मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और उनके नाम 3284 रन दर्ज हैं. जबकि 128 रनों की उनकी बेस्ट पारी रही है. पंत का औसत 35.31 का है और अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे.

 

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share