EXCLUSIVE | ऋषभ पंत को क्या IPL Auction में किसी भी कीमत पर खरीदेगी करेगी पंजाब किंग्स? प्रभसिमरन सिंह ने बड़े प्लान का किया खुलासा

IPL Mega Auction 2025 : आईपीएल के आगामी मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स के लिए रिटेन होने वाले ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने ऋषभ पंत के टीम में शामिल होने को लेकर कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

Prabhsimran Singh PBKS VS GT IPL 2024

पंजाब टीम के ओपनर प्रभसिमरन सिंह. (@BCCI)

Highlights:

IPL Mega Auction 2025 : 24-25 नवंबर को होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन

IPL Mega Auction 2025 : ऋषभ पंत बन सकते हैं पंजाब का हिस्सा

IPL Mega Auction 2025 : आईपीएल के आगामी मेगा ऑक्शन को लेकर जहां सभी फ्रेंचाइजी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं. इस बीच रिटेन हुए कुछ  खिलाड़ी जहां टीम इंडिया के साथ व्यस्त हैं तो बाकी भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस बीच पंजाब किंग्स से रिटेन होने वाले धाकड़ ओपनिंग बैटर प्रभसिमरन सिंह ने अपनी फ्रेंचाइजी का बड़ा प्लान बताया. जिससे रिकी पोंटिंग के हेड कोच बनने पर अब उनकी टीम आईपीएल नीलामी के दौरान ऋषभ पंत को हर हाल में अपनी टीम में शामिल कर सकती है. 

पंत को शामिल कर सकते हैं पोंटिंग 


दरअसल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे तीन खिलाड़ी, जो पिछले सीजन तक अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से कप्तानी कर रहे थे. उनको रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम, जिसे नए हेड कोच रिकी पोंटिंग बने हैं तो उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स में कई साल तक खेलने वाले ऋषभ पंत फिर से जुड़ सकते हैं. पंजाब के हेड कोच पोंटिंग अब पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए तिजोरी खोलकर पैसा लुटाना चाहेंगे. 

प्रभसिमरन सिंह ने क्या कहा ?


पंजाब किंग्स के लिए रिटेन होने वाले प्रभसिमरन सिंह से जब ऋषभ पंत के टीम में शामिल होने के अनुमान पर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत के दौरान कहा, 

(ऋषभ पंत और रिकी पोंटिंग) वो दोनों काफी समय से एकसाथ आईपीएल में रहे हैं और हम सभी जानते हैं कि ऋषभ पंत किस तरह का इम्पैक्ट डाल सकते हैं. वो मेरे से काफी सीनियर हैं तो मैं उनसे भी काफी कुछ सीखूंगा. अभी मुझे पता नहीं है कि कौन आएगा. लेकिन पंत अगर आते हैं तो काफी मजा आने वाला है. 

आईपीएल में शतक भी जड़ चुके हैं प्रभसिमरन सिंह 


प्रभसिमरन सिंह की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम ने उनको और शशांक सिंह सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिससे पंजाब के पर्स में सबसे अधिक 110 करोड़ की रकम बाकी है. जिसका इस्तेमाल करके उनकी टीम हर हाल में ऋषभ पंत को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी. प्रभसिमरन सिंह अभी तक आईपीएल के 34 मैचों में 756 रन बना चुके हैं और उनके नाम एक शतक भी शामिल है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के मैच पर भारी संकट, रद्द हो सकता है टी20 मुकाबला, जानिए क्या है बड़ी मुसीबत ?

राहुल द्रविड़ के बेटे की टीम पर पंड्या-स्मित का कहर, दोनों ओपनर्स ने ठोक डाले दोहरे शतक, दो दिन के खेल में 366 रन की हुई लीड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share