RR vs GT Today Match Predicted Playing XI: आईपीएल 2025 सीजन का 46वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के मैदान में होना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जयपुर के मैदान में जमकर अभ्यास में जुटे हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए उनके कप्तान संजू सैमसन जहां चोट के चलते मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाहर रहने वाले हैं. वहीं रियान पराग फिर से कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान और गुजरात के बीच मैच में मौसम का हाल (RR vs GT Weather Report)
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के मौसम की बात करें तो बारिश के आसार बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं. पूरे दिन मौसम खुला रहेगा जबकि शाम को भी बादल नहीं होंगे. जयपुर के मैदान में आज काफी गर्मी होगी, जिससे खिलाड़ियों को पार पाना होगा. इस लिहाज से मैच पर मौसम का असर नहीं पड़ने वाला है और फैंस को पूरा 20-20 ओवर का गेम देखने को मिलेगा.
राजस्थान और गुजरात की पूरी टीम (RR vs GT Full Squads)
राजस्थान की टीम : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, महेश थीक्षाना, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा.
गुजरात टाइटंस टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, अरशद खान, जयंत यादव, दासुन शनाका, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु.
राजस्थान और गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन (RR vs GT Predicted Playing XI)
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो संजू सैमसन की जगह 14 साल के वैभव सूर्यवंशी टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. जबकि तेज गेंदबाजी में उनकी टीम एक बड़ा बदलाव कर सकती है और तुषार देशपांडे की जगह रियान पराग अपनी टीम में आकाश मधवाल को मौका दे सकते हैं. जो अभी तक आईपीएल 2025 सीजन में एक भी मैच नहीं खेले हैं. वहीं गुजरात की टीम पिछले चार में सिर्फ एक मैच हारने के चलते अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करने वाली है.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन :- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, शुभम दुबे, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना/क्वेना मफाका, आकाश मधवाल.
गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT