पंजाब की हार के बाद भी निराश नहीं उनके कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा - 'मुझे ख़ुशी है कि जल्दी ऐसा हुआ'

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में लगातार दो जीत से धमाकेदार आगाज किया लेकिन इसके बाद हार मिली तो भी अय्यर निराश नजर नहीं आए.

Profile

SportsTak

Punjab Kings' captain Shreyas Iyer in frame

Punjab Kings' captain Shreyas Iyer in frame

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को धोया

पंजाब को घर में 50 रन से मिली हार

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में लगातार दो जीत से धमाकेदार आगाज किया. इसके बाद लेकिन पंजाब किंग्स की टीम जब अपने घरेलू मुल्लांपुर के मैदान में पहुंची तो  उसे राजस्थान रॉयल्स के सामने हार का सामान करना पड़ा. लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस हार से निराश नजर नहीं आए बल्कि ख़ुशी जता दी. 

श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?

राजस्थान रॉयल्स के सामने हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, 

मैंने सोचा कि इस विकेट पर 180 से 185 रन का लक्ष्य चेज किया जा सकता था. लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दिए. क्योंकि हम अपने प्लान को मैदान में ठीक तरह से लागू नहीं कर सके. मुझे ख़ुशी है कि ये हार इतनी जल्दी मिल गई. जिससे हमारी आंखें खुल गईं हैं. ये एक शानदार विकेट था और गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी. बल्लेबाजी में हमें पार्टनरशिप बनाने पर ध्यान देना होगा और अब वीडियो देखकर पता लगाएंगे कि हमने क्या-क्या गलती की है. 

पंजाब को मिली पहली हार 


वहीं मैच की बात करें तो पंजाब के सामने राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए. उनके लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक 45 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 67 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. इसके जवाब में पंजाब के एक समय 43 रन पर चार विकेट गिर गए थे. जिससे पंजाब की टीम उबर नहीं सकी और अंत तक नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. जिससे राजस्थान के सामने पंजाब को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटके. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share