टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पंजाब किंग्स के नए लीडर श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है. गांगुली ने कहा कि इस खिलाड़ी ने पिछले 12 महीनों में काफी ज्यादा सुधार किया है. बता दें कि मंगलवार को अय्यर ने आईपीएल 2025 के टीम के पहले मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली और गुजरात के खिलाफ 97 रन ठोके. इस पारी की बदौलत अंत में टीम ने 11 रन से जीत हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था.
ADVERTISEMENT
अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रन ठोके थे. इसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए थे. गुजरात ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऐसे में पंजाब ने 244 रन ठोके. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान गुजरात की टीम बैकफुट पर चली गई और 5 विकेट गंवा सिर्फ 232 रन ही बना पाई. ऐसे में पंजाब की जीत का श्रेय अय्यर की बल्लेबाजी को दिया जा रहा है. ऐसे में गांगुली ने कहा कि अय्यर अब भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार हैं.
अय्यर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए हैं तैयार
गांगुली ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में सबसे ज्यादा अच्छे बल्लेबाज साबित हुए हैं. वो तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए तैयार हैं. उनमें कुछ दिक्कतें थीं लेकिन अब उन्होंने सारी चीजें ठीक कर ली हैं.
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए लगातार वनडे खेल रहे हैं. लेकिन टेस्ट और टी20 टीम में वो अपनी जगह परमानेंट नहीं कर पा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस दौरान मेन इन ब्लू ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया था.
पंजाब को जीत दिलाने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि, पहले मैच में पंजाब के लिए नाबाद 97 रन ठोकना सोने पर सुहागा जैसा है. मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है. मेरे लिए आगे बढ़ना जरूरी था. पहली गेंद पर मैंने चौका मारा तो इससे मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा ऊपर गया. बता दें कि पंजाब किंग्स को अपने अगले मुकाबले में ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स से टकराना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 1 अप्रैल को खेला जाएगा जो लखनऊ में ही होगा.
ये भी पढ़ें:
शेफाली वर्मा के सामने गेंदबाजों की फिर आई शामत, ठोका बवंडर वाला शतक, टीम ने बना डाले 405 रन
ADVERTISEMENT