SRH IPL 2025 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में किया रिटेन, जानिए अभिषेक और नितीश को कितनी मिली रकम

SRH IPL 2025 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

Profile

SportsTak

  IPL 2024: Sunrisers Hyderabad face uphill battle against high-flying Rajasthan Royals

IPL 2024: Sunrisers Hyderabad face uphill battle against high-flying Rajasthan Royals

Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार 2016 में आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में फाइनल खेला था.

SRH IPL 2025 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. 2016 की चैंपियन टीम ने पांच खिलाड़ी रिटेन किए हैं. इनमें कप्तान पैट कमिंस, विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासन, ओपनर ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी शामिल हैं. इन्होंने आईपीएल 2024 में टीम के फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी. 

 

सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट

हेनरिक क्लासेन: 23 करोड़

पैट कमिंस: 18 करोड़

अभिषेक शर्मा: 14 करोड़

नीतीश कुमार रेड्डी: 6 करोड़

ट्रैविस हेड: 14 करोड़

हैदराबाद का आईपीएल में प्रदर्शन

हैदराबाद का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कमाल का रहा था. कमिंस की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर किया था वहां उसे केकेआर से शिकस्त मिली थी. कमिंस पिछले सीजन में टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें ऑक्शन में 20.75 करोड़ रुपये मिले थे और वे आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. हैदराबाद ने अभी तक तीन बार 2016, 2018 और 2024 में फाइनल में पहुंची है. इस दौरान 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर उसने खिताब जीता था. 2018 में उसे चेन्नई सुपर किंग्स और 2024 में केकेआर से हार मिली थी.

 

सभी 10 टीमों के पास नीलामी के लिए बचे अब इतने रुपए: 

मुंबई इंडियंस

नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए  ( 120 करोड़ में से)

सनराइजर्स हैदराबाद

नीलामी के लिए पैसे बचे: 45 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)

चेन्नई सुपर किंग्स

नीलामी के लिए पैसे बचे: 65 करोड़ रुपए ( 120 करोड़ में से)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

नीलामी के लिए पैसे बचे: 83 करोड़ रुपए  ( 120 करोड़ में से)

लखनऊ सुपर जायंट्स

नीलामी के लिए पैसे बचे: 69 करोड़ रुपए  ( 120 करोड़ में से)

पंजाब किंग्स

नीलामी के लिए पैसे बचे: 110.5 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)

राजस्थान रॉयल्स

नीलामी के लिए पैसे बचे: 41 करोड़ रुपए (120 करोड़ में से)

दिल्ली कैपिटल्स

नीलामी के लिए पैसे बचे: 73 करोड़  रुपए (120 करोड़ में से)

कोलकाता नाइट राइडर्स

नीलामी के लिए बची हुई राशि: 51 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)

गुजरात टाइटन्स

नीलामी के लिए बची हुई राशि: 69 करोड़ रुपये (120 करोड़ रुपये में से)

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share